VIDEO: ‘लट्ठमार होली’ का जश्न शुरू, हुरियारिन लाठियों से कर रहीं पिटाई
बरसाना में लट्ठमार होली का जश्न शुरू हो गया है। हुरियारों को हुरियारिन लाठियों से पीट रही हैं। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे है। हुरियारिन सज-धज कर हुरियारों को पीटती नजर आ रही हैं। चारों तरफ उत्सव जैसा माहौल है।