6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीन की खरीद पर खर्च किए 19675 करोड़, 35000 करोड़ का था बजट

21 जून 2021 से टीकाकरण अभियान की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले ली थी। तभी से देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जा रही है ,और टीकाकरण अभियान ने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आरटीआई के द्वारा यह पता चला है कि भारत सरकार ने 1 मई 2021 से 20 दिसंबर 2021 तक मुफ्त टीकाकरण में 19675 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

2 min read
Google source verification
modi.jpg

देश में 21 जून से टीकाकरण अभियान की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने पूरी तरह अपने हाथों में ले ली थी| तब से देश में सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है और टीकाकरण अभियान में भारत ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं| हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश के 60% योग्य आबादी पूरी तरह इससे वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। केंद्र सरकार के अथक कोशिशों के वजह से ही भारत आज कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ पा रहा है। एक आरटीआई में यह पता चला है कि भारत सरकार ने 1 मई से 20 दिसंबर तक मुफ्त में वैक्सीनेशन में 19675 करोड़ रुपया खर्च कर चुकी है।

अमित कुमार नाम के एक सोशल वर्कर द्वारा दायर की गई आरटीआई के जवाब में मोदी सरकार ने बताया कि केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुक्त कराना वैक्सीन की सप्लाई करने पर 19675 करोड रुपए खर्च किए हैं। हालांकि यह अभी केंद्र सरकार द्वारा 2021-22 में वैक्सीन के लिए आवंटित किए गए 35000 करोड़ रुपए के बजट से काफी कम है।

यह भी पढ़ें : गृह राज्यमंत्री अजय टेनी को ब्लैकमेल करने वाले 5 गिरफ्तार, फोन करके मांगी थी रंगदारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन सेल के तरफ से जानकारी दी गई कि 20 दिसंबर तक सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर 117.56 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है| साथ ही प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर लगभग 4.18 करोड़ डोज दी गई। जिसमें कोविशील्ड की 3.55 करोड़, कोवैक्सीन की 51 लाख और स्पुतनिक वी वैक्सीन की 11 लाख डोज दी गयी। आपको बता दें कि पूरे देश में 21 जून से प्रभावी राष्ट्रीय कोविड-19 का कारण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए संशोधित दिशा-निर्देश के तहत देश के वैक्सीन निर्माताओं के पास अपने मासिक वैक्सीन उत्पाद का 25 फीसदी टीका निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराने का विकल्प है और कोई भी बचा हुआ टीका सरकार द्वारा ही खरीदा जाता है।