
Torres Ponzi Scam
Torres Ponzi Scam: टोरेस पोंजी घोटाले के मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को प्लैटिनम हर्न के सीईओ तौसीफ रियाज को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, घोटाला सामने आने के बाद तौसीफ रियाज कई हफ्तों से फरार था। प्लैटिनम हर्न के सीईओ को लोनावला के एक होटल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद रियाज को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने रियाज को 3 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। बता दें कि मामले में रियाज गिरफ्तार होने वाले पांचवें व्यक्ति है।
तौसीफ रियाज की यह गिरफ्तारी टोरेस ज्वैलरी की धोखाधड़ी वाली निवेश योजना की चल रही जांच के बीच हुई है, जिससे 3700 से अधिक लोगों के साथ ठगी हुई है। बता दें कि टोरेस पोंजी घोटाला दिसंबर 2024 में सामने आया था, जब कंपनी द्वारा वादा किए गए भुगतान करना बंद करने के बाद सैकड़ों लोग मुंबई के दादर स्थित टोरेस वास्तु केंद्र पर इकट्ठा हुए थे।
तौसीफ रियाज ने दावा किया था कि उसने ही प्रवर्तन निदेशायलय को टोरेस पोंजी स्कीम के बारे में सूचना दी थी। लेकिन इन दावों के बाद भी वह कई हफ्तों से गिरफ्तारी से बच रहा था। अधिकारियों ने उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था।
ईडी ने शुक्रवार को टोरेस धोखाधड़ी की अपनी चल रही जांच के तहत बैंक जमा में 21 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी जब्त कर ली। ईडी ने 23 जनवरी को मुंबई और जयपुर में 10 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें टोरेस ज्वैलरी के प्रमोटरों से जुड़ी संपत्तियों को निशाना बनाया गया। जांचकर्ताओं ने संकेत दिया है कि पोंजी योजना में वित्तीय हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग का एक जटिल नेटवर्क शामिल था।
टोरेस पोंजी घोटाला (Torres Ponzi Scam) वह है जिसमें धोखाधड़ीपूर्ण निवेश रणनीतियां शामिल थीं। पुलिस के अनुसार आभूषण ब्रांड ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बहु-स्तरीय विपणन रणनीति और भ्रामक विज्ञापन का इस्तेमाल किया। कंपनी के प्रमोटरों ने आकर्षक रिटर्न का वादा किया लेकिन देने में विफल रहे, जिसके परिणामस्वरूप इसमें शामिल लोगों के लिए वित्तीय बर्बादी हुई।
Published on:
26 Jan 2025 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
