25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS Leak Case का एक आरोपी शिमला से गिरफ्तार, छात्रों का प्रदर्शन जारी, दो दिन के लिए क्लास सस्पेंड

Chandigarh University MMS Leak Case: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से छात्राओं का अश्लील वीडियो वायरल होने के शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में छात्राओं का विरोध-प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया है। वहीं मामले में शिमला से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  

2 min read
Google source verification
chandigarh_bb.jpg

Chandigarh University closed for two days over leaked objectional videos row

Chandigarh University MMS Leak Case: छात्राओं का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भारी बवाल में मचा है। मामला तूल पकड़ने के बाद अब छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आई है। हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं सडकों पर उतरकर विवि प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। छात्र-छात्राएं कथित वीडियो वायरल होने के मामले में जांच की मांग कर रहे हैं।

इस बीच विवि प्रबंधन ने दो दिन के लिए छुट्टी का ऐलान किया है। इधर इस मामले में शिमला से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सनी मेहता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एक एमएमएस कांड के मुख्य आरोपी का दोस्त है। इस केस में पुलिस ने अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक सोनी ने स्पष्ट रूप से बताया कि घटना के सामने आने के बाद आत्महत्या के प्रयास की कोई खबर नहीं है। साथ ही, उन्होंने कहा, अभी तक वीडियो के वायरल होने का कोई सबूत नहीं मिला है। इधर इस मामले में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा किसी भी छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की।


छात्राओं से शांत रहने का अनुरोध करते हुए, राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों और बेटियों की गरिमा से संबंधित है। मीडिया सहित हम सभी को बहुत सतर्क रहना चाहिए, यह एक समाज के रूप में हमारी भी परीक्षा है।

यह भी पढ़ें - चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड: सीएम मान ने दिए हाई लेवल जांच के आदेश, छात्रों से की अपील


पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी विश्वविद्यालय पहुंचीं, और उन्होंने कथित वीडियो और एमएमएस कांड में आत्महत्या के प्रयास की अफवाहों पर सफाई दी। उन्होंने कहा, जांच चल रही है और कानून अपना काम करेगा। उन्होंने आयोग से सभी विश्वविद्यालयों का निरीक्षण करने को कहा ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा, पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और हम उनकी मदद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - 'कितना गंदा, घिनौना काम कर रही है तू', Video लीक करने वाली लड़की को हॉस्टल वार्डन ने फटकारा

आरोप है एक लड़की ने कई लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाए और अपने एक दोस्त को शेयर कर दिए। जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ तो विश्वविद्यालय में हंगामा शुरू हो गया। अभी छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रही हैं। इधर पुलिस ने बताया कि मामले में एक छात्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि उसने हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का नहाते वक्त अश्लील वीडियो बनाया।