
Kedarnath Dham Yatra
नई दिल्ली। चारधाम यात्रा ( Char Dham Yatra 2021 ) की योजना बना रहा है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि प्रशासन ने केदानाथ धाम ( Kedarnath dham ) औऱ यमुनोत्री ( Yamunotri ) को यात्रा को रोक दिया है। दरअसल मौसम विभाग 17 अक्तूबर रविवार से दो-तीन दिन तक चारधाम सहित अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
ऐसे में खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी है।
इन धामो की यात्रा फिलहाल रोकी
चारधाम यात्रा मार्ग फिलहाल सुचारू है। वहीं रविवार को मौसम खराब होने की वजह से केदारनाथ यात्रा में जाने वाले यात्रियों को प्रशासन और पुलिस की ओर से सोनप्रयाग में रोका गया है।
खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी है। इसका कारण यह है कि वहां क्षमता से अधिक यात्री मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि श्रद्धालु दर्शन के बाद वापस न लौटकर वहीं रुक रहे हैं, जिस कारण धाम पर दबाव बढ़ रहा है।
जारी है बदरीनाथ यात्रा
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बदरीनाथ धाम जाने वाली तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी जा रही है।
स्टेशन से ही यात्रियों से लौटने की अपील
हरिद्वार में हरकी पैड़ी रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर पुलिस द्वारा लगातार यात्रियों से स्नान कर वापस जाने की अपील की जा रही है।
ऋषिकेश में भी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से पहाड़ी क्षेत्रों और गंगा घाटों पर न जाने की अपील की जा रही है।
नैनीताल, हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले में जिला प्रशासन की ओर से 18 अक्टूबर के लिए सभी स्कूल-कॉलेज में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
Published on:
17 Oct 2021 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
