24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन ने फिर लगाया अड़ंगा, 26/11 हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर के ब्लैक लिस्ट होने पर लगाई रोक

China saves 26/11 Mastermind: साजिद मीर भारत के सबसे वांटेड आतंकवादियों में से एक है और 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों में उसकी भूमिका प्रमुख रही थी। अमेरिका द्वारा उसके सिर पर 50 लाख अमेरिकी डॉलर भी रखा गया है।  

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Sep 17, 2022

China saves 26/11 mastermind Sajid Mir from UNSC's terrorist designation

China saves 26/11 mastermind Sajid Mir from UNSC's terrorist designation

चीन ने एक बार फिर से एक खतरनाक आतंकी को संयुक्त राष्ट्र में ब्लैकलिस्ट होने से रोक लगा दी है। चीन ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी और 26/11 हमले के मास्टरमाइन्ड साजिद मीर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है।


दरअसल, अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मीर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में ब्लैकलिस्ट का प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव का भारत ने समर्थन किया था, लेकिन चीन ने इस प्रस्ताव पर रोक लगा दी। यदि साजिद मीर वैश्विक आतंकवादी घोषित हो जाता तो दुनियाभर में उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाती। इसके अलावा सदस्य देशों में उसका आना-जाना भी बैन हो जाता और न ही उसे कोई हथियार मुहैया करा पाता।

बता दें कि आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की और अब्दुल रऊफ के विपरीत इस बार अमेरिका ने मीर का प्रस्ताव रखा जिसके बाद भारत इस मामले में सह-नामितकर्ता बन गया। इसके बावजूद चीन ने पाक प्रेम को ऊपर रखते हुए इस बार भी अड़ंगा लगाया है।

यह भी पढ़े- सिविल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को किया नाकाम !


पिछले महीने, चीन ने जैश-ए मोहम्मद (JEM) प्रमुख मसूद अजहर के भाई और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन के एक वरिष्ठ नेता अब्दुल रऊफ अजहर को ब्लैकलिस्ट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका और भारत के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी।


बता दें कि साजिद मीर भारत के सबसे वांटेड आतंकवादियों में से एक है और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उसकी भूमिका के लिए अमेरिका द्वारा उसके सिर पर 50 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया है।

पिछले साल पाकिस्तान ने उसे आतंकी फंडिंग के मामले में 15 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि मीर की मौत हो चुकी है, लेकिन उसके इस झूठ पर किसी भी पश्चिमी देश ने भरोसा नहीं किया।

यह भी पढ़े- राजस्थान के रेगिस्तान रेंगने की तैयारी में आतंकी