22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौशाम्बी

कौशांबी को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, विकास के लिए दिए दो सौ करोड़

ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल का विकास काम शुरू    

Google source verification

कौशांबी. जिले के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि, उनकी सालों की मांग अब जाकर पूरी हुई है। दरअसल, योगी सरकार ने जिले के पर्यटन स्थल के विकास के लिए 200 करोड़ की सौगात दी है। ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के साथ-साथ हिंदु-मुस्लिम एकता का प्रतीक कहे जाने वाले कड़ा धाम के विकास के लिए एक खाका तैयार कर लिया है। कड़ा धाम को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने से पहले जिला प्रशासन की पहल पर शासन ने दो सौ करोड़ रुपए का प्रोजक्ट बना उस पर काम शुरू कर दिया है। कड़ा धाम मे प्रतापगढ़ को जोड़ने वाला एक पुल भी लगभग सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा।

यहां शक्ति पीठ शीतला धाम, संत मलूक स्थल, ख्वाजा कडक शाह बाबा की मज़ार, जय चंद्र का किला समेत कड़ा घाट व कालेशवर घाट का लगभग दो सौ करोड़ रुपये की लागत से विकास होना है। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकक्षी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए कार्यदाई संस्थाओं ने काम भी शुरू कर दिया है। कड़ा में विकास का काम शुरू होने से इलाकाई जनता भी खुश हैं। मुगल शासनकाल में सूबा रहे कड़ा के विकास के लिए सरकार ने अपने खजाने का मुह खोल दिया है। लगभग दो सौ करोड़ रुपए की लागत से कड़ा धाम का समुचित विकास होना है।

मां शीतला का मंदिर , संत मलूक दास की जन्म स्थली, ख्वाजा कडक शाह बाबा की दरगाह, राजा जय चंद्र का किला, महाभारत काल में महराज युधिष्ठिर द्वारा स्थापित कालेश्वर शिव मंदिर व घाट समेत कड़ा घाट का सौंदरीकरण शुरू हो गाय है। गंगा तट पर बसे कड़ा धाम के विकास का काम कुबरी घाट पर पक्का स्थायी घाट बनने के काम से शुरू हो गया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी अपने गृह जनपद के इस इलाक़े के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। पिछले दिनों बीमार पिता का हाल जाने आए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, वह कड़ा (कौशांबी) से प्रतापगढ़ जिले को जोड़ने वाला एक पुल जिसकी लागत सौ करोड़ रुपए से अधिक होगी भी जल्द बनवाएंगे। कौशांबी जिले के दूसरे धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों को भी पर्यटन की दृष्टि से सावरा जाएगा। शासन की पहल पर कड़ा धाम के विकास के लिए जिला प्रशासन ने भी पूरी ताकत लगा रखी है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि, ऐतिहासिक स्थल कड़ा का विकास पूरे जिले के विकास का रास्ता खोलेगा। कड़ा एक ऐसा स्थान है जहां पर्यटन की संभावनाए बहुत अधिक हैं। यहां का विकास के साथ ही वह कौशांबी के बाकी धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का विकास करवाएंगे। जिले की धार्मिक विरासत ऐसी है कि, तमाम पर्यटक यहां आएंगे। जिला प्रशासन के प्रयास व प्रदेश सरकार की पहल पर कड़ा धाम का विकास शुरू हुआ तो इलाकाई लोग खुशी से झूम उठे। इलाकाई लोगों का कहना है कि, उनकी सालों की मांग अब जाकर पूरी हुई है। इसके विकास से स्थानीय लोगों के रोजगार के रास्ते भी खुलना तय है।

input- शिव नंदन साहू

ये भी पढ़ें

image