23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NDA में शामिल हुए ‘मोदी के हनुमान’ चिराग पासवान, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत

Chirag Paswan Joins NDA: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो गए हैं। सोमवार शाम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उनके एनडीए में शामिल होने की घोषणा की गई। चिराग कल दिल्ली में होने वाली एनडीए की बड़ी बैठक में भी शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
NDA में शामिल हुए 'मोदी के हनुमान' चिराग पासवान, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत

NDA में शामिल हुए 'मोदी के हनुमान' चिराग पासवान, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत

Chirag Paswan Joins NDA: खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताने वाले लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बंद कमरे में दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली थी। इस मुलाकात के बाद सोमवार शाम चिराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने की घोषणा की गई। चिराग के एनडीए में शामिल होने के बाद अब उन्हें केंद्र में मंत्री पद दिए जाने की चर्चा है। मालूम हो कि अभी चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस केंद्र में मंत्री हैं।



जेपी नड्डा ने की घोषणा, किया स्वागत

चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने की घोषणा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर दी। जेपी नड्डा ने चिराग के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आज नई दिल्ली में चिराग पासवान से मुलाकात हुई। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं एनडीए में उनका स्वागत करता हूं।


एनडीए की बैठक में शामिल होंगे चिराग

भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की बात चिराग पासवान ने खुद ट्वीट करते हुए बताई है। उन्होंने जेपी नड्डा के साथ दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। कल होने वाली एन.डी.ए की बैठक का आमंत्रण स्वीकार करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाली एन.डी.ए की बैठक में शामिल होगी।


अमित शाह से भी की थी मुलाकात

उससे पहले अमित शाह के साथ हुई मीटिंग के बारे में भी चिराग पासवान ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि आज नई दिल्ली में देश के गृह मंत्री अमित शाह से गठबंधन के मुद्दों को लेकर सकारात्मक चर्चाएं हुई। अमित शाह से मुलाकात के बाद जेपी नड्डा से मिलकर वो एनडीए में शामिल हुए। हालांकि चिराग अप्रत्यक्ष रूप से एनडीए के साथ ही थे।


लोजपा में टूट के बाद अकेले पड़े थे चिराग

उनकी पार्टी लोजपा लंबे समय तक एनडीए की सहयोगी रही है। लोकसभा चुनाव 2019 में भी लोजपा एनडीए के साथ लड़ी थी। बाद में लोजपा में हुई टूट के बाद चिराग अकेले पड़ गए थे। जबकि उनकी पार्टी के पांच सांसदों को लेकर उनके चाचा पशुपति पारस एनडीए के साथ हो लिए थे। इसी हैसियत से उन्हें केंद्र में मंत्री पद भी दिया गया था। लेकिन अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि पशुपति पारस से मंत्री पद लेकर चिराग को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - BJP के लिए मुसीबत बनी चाचा-भतीजे की लड़ाई, एक सीट पर दोनों की दावेदारी, अब क्या होगा?