10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर झारखंड के पलामू में झड़प व आगजनी, धारा 144 लागू

महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर झारखंड के पलामू में दो गुटों में झड़प व आगजनी गई है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है। तनावग्रस्त इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। SP ने भरोषा दिलाते हुए कहा कि हालात नियंत्रण में है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Feb 15, 2023

clashes-erupt-and-arson-in-jharkhand-s-palamu-over-mahashivratri-preparations-section-144-imposed.png

Clashes erupt and arson in Jharkhand's Palamu over Mahashivratri preparations; Section 144 imposed

झारखंड के पलामू जिले में बुधवार यानी आज महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प और आगजनी की खबर आ रही है, जिसमें कम से कम 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही इस हिंसक झड़प और आगजनी की घटना में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनाव बढ़ता देख जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित कई बड़े अधिकारी तनावग्रस्त इलाके में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सीके सिन्हा ने बताया कि 3 थानों की टीम को मौके पर तैनात कर दिया गया है। हालात नियंत्रण में है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है और सोशल मीडिया सहित अन्य जगहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

झड़प व आगजनी के बाद स्थिति तनावपूर्ण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना पलामू के पनकी गांव की है। एक पारंपरिक सजावटी फांसी 'तोरण गेट' के निर्माण को लेकर दो गुटो के बीच तनाव शुरू हो गया। दो समुदायों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद पथराव किया गया। पुलिस शांति सुनिश्चित करने में कामयाब रही लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: JNU ही नहीं केरल में भी BBC की डाक्यूमेंट्री को लेकर विवाद, BJP यूथ विंग का हिंसक प्रदर्शन