9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, आप नाराज क्‍यों हैं, प्लीज दिल्ली बजट मत रोकिए!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के बजट को नहीं रोकने का अनुरोध किया है। सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में लिखा, देश के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य का बजट रोका गया है। आप दिल्ली की जनता से क्यों परेशान हैं।

2 min read
Google source verification
CM Arvind Kejriwal wrote to PM Modi

CM Arvind Kejriwal wrote to PM Modi

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार का बजट आज यानी 21 मार्च को पेश होना था, लेकिन इसमें पेंच फंस गया है। बजट पर गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। पूछा गया कि बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए ज्यादा राशि क्यों आवंटित की गई है। दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ा दावा किया गया हैं कि गृह मंत्रालय झूठ बोल रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के बजट को नहीं रोकने का अनुरोध किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के बजट को नहीं रोकने का अनुरोध किया है। सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में लिखा, देश के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य का बजट रोका गया है। आप दिल्ली की जनता से क्यों परेशान हैं।


आपको बता दें कि आज दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश नहीं होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बजट के लिए अनुमति नहीं दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्रालय पर बजट रोकने का आरोप लगाया है। वहीं, गृह मंत्रालय ने कहा है कि बजट को लेकर कुछ जानकारी दिल्ल्ली सरकार से मांगी गई थी जो नहीं दी गई, इसलिए बजट को दिल्ली सरकार की ओर से ही रोका जा रहा है।

यह भी पढ़ें- आज पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट: केजरीवाल का दावा- केंद्र ने नहीं दी मंजूरी


इस मामले में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया गया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय झूठ बोल रहा है। कुल 78800 करोड़ रुपये का बजट है और इसमें 22000 करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे। विज्ञापन पर सिर्फ 550 करोड़ खर्च होंगे। पिछले साल भी विज्ञापन का बजट इतना ही था। विज्ञापन के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।