2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Population policy: CM की अपील, ज्यादा बच्चे पैदा करें, दो से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ पाएंगे चुनाव, सरकार देगी ये लाभ

New Population Policy Rules: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने देश में बढ़ती उम्रदराज आबादी के बारे में चिंता जाहिर की है।

2 min read
Google source verification
New Population policy

New Population policy

New Population Policy Rules: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने देश में बढ़ती उम्रदराज आबादी के बारे में चिंता जाहिर की है। सीएम ने दक्षिणी राज्यों के परिवारों से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की है। नायडू ने देश के जनसांख्यिकीय लाभ को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में युवा आबादी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। CM ने कहा कि उनकी सरकार दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को प्रोत्साहन देने पर विचार कर रही है। साथ ही एक नया कानून भी लाने की तैयारी में है। अगर यह कानून आया तो आंध्र प्रदेश में दो से अधिक बच्चे वाले लोग ही स्थानीय निकाय के चुनाव लड़ सकेंगे।

'प्रदेश के लिए खतरा बनी घटती प्रजनन दर’

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बड़ा बयान दिया है। CM ने कहा कि दक्षिण भारतीय राज्यों के लोगों को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए। क्षेत्र में बुजुर्गों की आबादी बढ़ रही है। दक्षिण के राज्यों में तेजी से घट रही प्रजनन दर को प्रदेश के लिए खतरा बनती जा रही है। उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत की प्रजनन दर 1.6 तक गिर चुकी है, जो राष्ट्रीय औसत 2.1 से काफी कम है। आंध्र प्रदेश और अन्य दक्षिण भारत के दूसरे राज्यों के कई ऐसे गांव है जहां सिर्फ बुजुर्ग लोग ही बचे हैं. इन क्षेत्रों में युवा आबादी की कमी हो रही है।

बुढ़ापे की समस्या से जुझ रहे कई देश

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि चीन और जापान समेत यूरोप के कई देश बुढ़ापे की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे राज्य और देश के लिए खतरा पैदा हो सकता है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो हमारे यहां 2047 तक बुजुर्गों की आबादी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। शहरों में युवा वर्ग के जाने की वजह से आंध्र प्रदेश के कई गांवों में सिर्फ बुजुर्ग बचे हैं। नायडू ने यह भी कहा कि दक्षिण के राज्यों में प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत 2.1 से कम 1.6 है।

ये भी पढ़ें: चंपई सोरेन ने बताया झारखंड चुनाव में क्या होगा BJP का मुद्दा, कैडिडेट्स लिस्ट पर भी दिया बड़ा बयान