12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में बोली सीएम Mamata Banerjee, कहा- महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया

Mamata Banjree: सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को चुनौती भी दी। सीएम बनर्जी ने कहा कि वह उन पर बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से संबंध होने के आरोपों को साबित करे।

2 min read
Google source verification
Mamata Banjree

Mamata Banjree

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर विधानसभा में बयान दिया है। सीएम बनर्जी ने कहा कि महाकुंभ अब ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है। वीआईपी लोगों को खास सुविधाएं दी जा रही है जबकि आम लोगों को वहां पर मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं पर भी जमकर हमला बोला।

सीएम बनर्जी ने महाकुंभ को कहा मृत्युकुंभ

सीएम ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्युकंभ कहा। उन्होंने कहा कि यह 'मृत्यु कुंभ' है। मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन कोई योजना नहीं है। अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप (टेंट) पाने की व्यवस्था उपलब्ध है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। आपने क्या योजना बनाई थी?

ममता ने बीजेपी को दी यह चुनौती

सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को चुनौती भी दी। सीएम बनर्जी ने कहा कि वह उन पर बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से संबंध होने के आरोपों को साबित करे। अगर वे यह साबित करने में सफल हो जाते है वह सीएम पद से इस्तीफा दे देंगी।

PM से विधायकों की करेंगी शिकायत

सीएम ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह पीएम मोदी से उनके विधायकों द्वारा उनपर बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाने की शिकायत करेंगी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए बीजेपी धर्म का इस्तेमाल कर रही है।

‘नफरत फैलाने और लोगों को बांटने की इजाजत नहीं देती’

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी विधायकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नफरत फैलाने और लोगों को बांटने की इजाजत नहीं देती है। वहीं बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया था कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इसके लिए उन्होंने सीएम बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया था। बता दें कि प्रदेश में बीजेपी नेता सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते रहे हैं। बीजेपी नेता ममता बनर्जी सरकार पर अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्या प्रवासियों को राज्य में बसने की अनुमति देने का आरोप लगाते रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी समेत चार बीजेपी विधायक सस्पेंड