12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस पर गवर्नर से नाराज हुईं सीएम ममता, बोलीं- अफ़सोसनाक है

Mamata Banerjee: सीएम ममता बनर्जी को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर  बताया गया कि कोलकाता पुलिस का बैंड गेट पर इंतजार कर रहा है, इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएगी।

2 min read
Google source verification
mamata banerjee

mamata banerjee

Republic Day: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजभवन में कोलकाता पुलिस बैंड को प्रवेश नहीं दिए जाने की जानकारी मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दो बैंड राज्यपाल भवन के अंदर प्रदर्शन कर रहे थे।

अधिकारियों से कोलकाता बैंड को प्रस्तुति देने की अपील

सीएम ममता बनर्जी को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर बताया गया कि कोलकाता पुलिस का बैंड गेट पर इंतजार कर रहा है, इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएगी। इसके बाद सीएम ममता बनर्जी गेट पर पहुंचीं और राजभवन के अधिकारियों से बातचीत करते हुए अपील कि कोलकाता पुलिस के बैंड को प्रस्तुति देने की अनुमति दी जाए। सीएम ने अधिकारियों से यह भी कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वह परिसर में प्रवेश नहीं करेंगी।

सीएम ममता बनर्जी ने उठाए सवाल

वहीं सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कोलकाता पुलिस बैंड को शामिल न करने के फैसले पर सवाल उठाया, जो परंपरागत रूप से प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देता है। उन्होंने कहा कि उन्हें एसएसबी बैंड के प्रदर्शन पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कोलकाता पुलिस बैंड को बाहर रखा जाना अनुचित था। 

सीएम के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों ने सुलझाया मुद्दा

मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम बनर्जी ने सवाल किया कि हर साल कोलकाता पुलिस बैंड इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देता है। इस बार उन्हें अंदर क्यों नहीं आने दिया गया? इसके साथ ही उन्होंने कहा यह बहुत बुरा है। हालांकि सीएम बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद राजभवन के अधिकारियों ने शीघ्र ही इस मुद्दे को सुलझा लिया और बैंड को राज्यपाल भवन में प्रवेश की अनुमति दे दी गई।

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार के पूर्व मंत्री को ममता का न्योता, भाजपा नेता ने कहा- मैं आऊंगा