
नई दिल्ली. हरियाणा के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर आज सोनीपत जिले के गांव नाहरा से अमृत सरोवर योजना की शुरुआत करेंगे. मजदूर दिवस के खास मौके को इस योजना के शुभारंभ के चुना गया है. आजादी के अमृत महोत्सव तहत शुरू हो रही इस योजना के जरिए राज्य के पोखरों का जीर्णोद्धार होगा. आज पहले चरण में हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के गांव मंडलाना, घाटासेर, धनौंदा व सतनाली से इस मिशन की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने ट्विट करते हुए इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम की जानकारी दी.
योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने के लिए एनआईसी की ओर से बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. मुख्यमंत्री के बाद स्थानीय स्तर पर संबंधित मंत्री अथवा विधायक भी इसका शुभारंभ करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार सभी जिलों में 75.75 तालाबों को अमृत सरोवर बनाएगी. आज सुबह 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत से इस योजना के प्रथम चरण के कार्य की शुरुआत करेंगे.
अमृत सरोवर के तहत हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के 75 तालाबों को विकसित किया जाएगा. इसके तहत तालाबों में शुद्ध पानी एकत्रित करने, पशुओं के लिए घाट बनाने, तालाब के चारों तरफ पेड़-पौधे लगाने, सैर करने के लिए तालाबों के किनारे रास्ता आदि की निर्माण किया जाएगा. इस कार्य को 15 अगस्त 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि महेंद्रगढ़ में नारनौल खंड के गांव मंडलाना में स्कूल के पीछे तालाब पर, निजामपुर के घाटासेर में हब की तरफ बने तालाब पर, कनीना के धनौंदा में स्टेडियम के पास तालाब पर तथा सतनाली में गौशाला के नजदीक नए तालाब पर अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे. तालाबों को नहरी पानी से भरने के लिए पाइप लाइन के जरिए जोड़ा जाएगा. उल्लेखनीय हो कि इस तरह की योजना बिहार में पहले से जल जीवन हरियाली के तहत चल रही है.
Published on:
01 May 2022 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
