
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार के नवादा में प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वहां मौजूद थे। दोनों नेताओं के आगमन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 25 मिनट तक सामने खड़ी जनता को संबोधित किया। नीतीश जब अपना भाषण खत्म करके वापस अपने जगह पर बैठने आए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आपने इतना अच्छा भाषण दिया कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा।” इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए झुके और उनके पैर छू लिया।
मुख्यमंत्री का इस तरह से सार्वजनिक मंच पर प्रधानमंत्री का पैर छूने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वहीं, अब इस वीडियो पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीएम नीतीश ने छुआ पीएम मोदी का पैर
बता दें कि सार्वजनिक मंच पर पीएम मोदी का पैर छूने का सीएम नीतीश कुमार का यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खासकर वह हिस्सा, जब सीएम पैर छूते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री, जो स्पष्ट रूप से नीतीश कुमार का भाषण ख़त्म होने का इंतज़ार कर रहे थे, उन्हें उनसे गुफ्तगू करते हुए सुना गया।
हमें बहुत बुरा लगा
नीतीश कुमार द्वारा पीएम मोदी के पैर छूने को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज मैंने नीतीश कुमार की एक तस्वीर देखी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए…हमें बहुत बुरा लगा। ये क्या हो गया? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं। नीतीश कुमार जितना अनुभवी कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है और वह प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं।”
Updated on:
07 Apr 2024 09:25 pm
Published on:
07 Apr 2024 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
