
Karnataka First Cabinet Meeting: कर्नाटक विभानसभा चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत मिलने के बाद शनिवार (20 मई) को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण में कई कांग्रेस शासित राज्यों और विपक्ष के दिग्गज नेता शामिल हुए है। सीएम पद की शपथ लेते ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक्शन मोड में आ गए हैं। सिद्धारमैया ने पहली कैबिनेट बैठक में पांच गारंटियों (वादों) को लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इन गारंटियों को कांग्रेस ने चुनाव से पहले वादा किया था।
अगली कैबिनेट में पेश होगा मसौदा
कर्नाटक में सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक के बाद सीएम सिद्दारमैया ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। राजधानी बेंगलुरु में पहली कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम सिद्धरामैया ने कहा कि पांचों वादे पूरे करने के लिए हमने कैबिनेट की सहमति हासिल कर ली गए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगली कैबिनेट में पूरा मसौदा पेश किया जाएगा।
सोमवार से विधानसभा सत्र
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कर्नाटक विधानसभा का सत्र अगले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को होना है, जिसमें विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले 19 मई को दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में हम अपनी सभी गारंटी योजनाओं को लागू करने जा रहे हैं।
जानिए क्या हैं कांग्रेस की पांच गारंटी
आपको बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में चुनाव से पहले ‘पांच गारंटी’ लागू करने का वादा किया था।
गृह ज्योति : सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली
गृह लक्ष्मी : हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता
अन्न भाग्य : गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल
युवा निधि : बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवा निधि) और
शक्ति : सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा
यह भी पढ़ें- बिजली फ्री, बेरोजगारी भत्ता, हर महीने 2 हजार रुपए... कर्नाटक में कांग्रेस के 5 वायदों में क्या-क्या?
Updated on:
21 May 2023 07:39 am
Published on:
20 May 2023 07:45 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
