22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM योगी से केजरीवाल तक, AI ने बना दिया मुख्यमंत्रियों का बेबी वर्जन देखें तस्वीरें

AI Create CM Baby Version Photos : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब तक कई लोगों की बचपन से बुढ़ापे तक की तस्वीरें बना चुका है। पिछले दिनों ही उसने क्रिकेटर महेद्र सिंह धोनी के बुढ़ापे की तस्वीर रिलीज की थी। वहीं अब उसने देश के अन्य अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बचपन की तस्वीर बनाई है। इन तस्वीरों में सभी मुख्यमंत्री बच्चे लग रहे हैं। आप खुद ही देखें...

3 min read
Google source verification
ai.png

AI Create CM Baby Version Photos : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब तक कई लोगों की बचपन से बुढ़ापे तक की तस्वीरें बना चुका है। पिछले दिनों ही उसने क्रिकेटर महेद्र सिंह धोनी के बुढ़ापे की तस्वीर रिलीज की थी। वहीं अब उसने देश के अन्य अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बचपन की तस्वीर बनाई है। इन तस्वीरों में सभी मुख्यमंत्री बच्चे लग रहे हैं। आप खुद ही देखें...

cm_yogi.png

यह तस्वीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की है। सीएम योगी उत्तर प्रदेश और देश के सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री हैं। उनके बेबी वर्जन को AI ने कुछ इस तरह से इमेजिन किया है।

kejriwal.png

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की तस्वीर को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। उनके बेबी वर्जन को AI ने इस तरह से जाहिर किया है।

nitish.png

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बेबी वर्जन को AI ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ इमेजिन किया है। इस तस्वीर में सीएम बेहद क्यूट और गोलू-मोलू टाइप दिख रहे हैं।

mamta.png

इस बेबी वर्जन की लिस्ट में बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी शामिल हैं। उनके बेबी वर्जन को AI ने इस तरह से दिखाया है, कि उनकी तस्वीर से नजरें नहीं हटेंगी।

siddhimariya.png

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के बेबी वर्जन को देखकर आप पहचान की नहीं पाएंगे कि ये वही हैं। AI ने काफी अलग तरह से उनकी तस्वीर को इमेजिन किया है। जिसमें वे गजब के लग रहे हैं।

himnat.png

असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी लीडर हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के बेबी वर्जन को AI ने इस तरह से पेश किया है, कि पहली नजर में उन्हें पहचान पाना काफी कठिन है। वह तस्वीर में काफी क्यूट लग रहे हैं।

ashok_gehlot.png

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेबी वर्जन को AI ने कुछ इस तरह से इमेजिन किया है। वह अपने बेबी वर्जन वाली तस्वीर में काफी अच्छे लग रहे हैं।

naveen_patnaik.png

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के बेबी वर्जन को भी AI ने इमेजिन किया है। उनकी तस्वीर को देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हा जाएंगे कि ये प्यारा सा बच्चा कौन है।