
LPG Cylinder Price
LPG Cylinder Price : आम आदमी में एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती है। 1 जून को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपए की कटौती की थी। लेकिन इस बार तेल कंपनियों ने 4 जुलाई को गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है। इस बार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट 7 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अब देने होंगे इतने रुपए
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज मंगलवार को कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करते हुए बड़ा झटका दिया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।
चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत
चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1,937 रुपए से बढ़कर 1,944 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1,875.50 रुपए से बढ़कर 1,882.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत
मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1725 रुपए से बढ़कर 1732 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जुलाई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में जुलाई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए है।
वहीं मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपए है।
वहीं चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1118.50 रुपए है।
जबकि कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1129 रुपए है।
बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
दो महीने से हो रहा था सस्ता
आपको बता दें कि पिछले दो महीनों से लगातार कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपए सस्ता कर दिया गया था, जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी।
यह भी पढ़ें- महंगाई की एक और मार! आसमान पर पहुंचे टमाटर के दाम, जानिए आपके यहां क्या है रेट
यह भी पढ़ें- दिल्लीवासियों को महंगाई का करंट! 10 प्रतिशत तक बढे बिजली के दाम, इन इलाकों को राहत
Published on:
04 Jul 2023 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
