10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के खिलाफ बिहार में परिवाद दर्ज, कुंभ में स्नान को लेकर दिया था बयान

Bihar News: परिवाद दर्ज कराने वाले सुधीर ओझा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर राजनैतिक लाभ के लिए हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Jan 28, 2025

Mallikarjun kharge

Mallikarjun kharge

Mallikarjun Kharge: बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ एक परिवाद दर्ज किया गया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कुंभ स्नान को लेकर जो कथित बयान दिया था उसको लेकर मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज हुआ है। यह परिवाद वकील सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है। वकील ओझा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

वादी ने भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

परिवाद दर्ज कराने वाले सुधीर ओझा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर राजनैतिक लाभ के लिए हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। परिवाद में ओझा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 3 फरवरी तय की है।

क्या बोले थे खरगे?

मध्यप्रदेश के महू में आयोजित रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पर सवाल उठाते हुए खरगे ने कहा कि क्या गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है? क्या इससे आपका पेट भरता है? उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता। अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं। 

‘टीवी पर अच्छा दृश्य आने तक मराते हैं डुबकी’

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि जब बच्चे भूख से मर रहे हैं, स्कूल नहीं जा रहे हैं, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही, तब ये लोग हजारों रुपये खर्च कर गंगा में डुबकी लगाने की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। जब तक टीवी पर अच्छा दृश्य नहीं आ जाता तब तक ये लोग डुबकी मारते हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई होने वाली नहीं है। हमारी आस्था भगवान में है। कर सकते हैं। हर एक को आज़ादी है। आप रोज़ पूजा करिए। घर में हर आदमी और हर महिला पूजा कर के बाहर निकलती है। हमें कोई एतराज़ नहीं है। हमको एतराज़ है — ग़रीबों का जो शोषण हो रहा है, धर्म के नाम पर, उसके ख़िलाफ़ हमको लड़ना है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- क्या गंगा में डुबकी लगाने से दूर होगी गरीबी?