14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress Candidate 10th List: कांग्रेस की 10 वीं सूची जारी, बिहार-बंगाल समेत इन 4 राज्यों के 17 उम्मीदवार घोषित

Congress Candidate 10th List: कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी सातवी सूची जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification
lok_sabha_congress.jpg

Congress Candidate 10th List: कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी सातवी सूची जारी कर दी है। आंध्र प्रदेश,बंगाल, उड़ीसा और बिहार राज्य के उम्मीदवार घोषित, आंध्र प्रदेश पीसीसी चीफ शर्मिला रेड्डी लड़ेंगी कडप्पा से चुनाव, बिहार की कटिहार सीट से लड़ेंगे तारिक अनवर चुनाव, बंगाल की दार्जिलिंग सीट से मुनीश तमांग चुनाव लड़ेंगे।

आंध्र प्रदेश के 5 उम्मीदवार घोषित

1. काकीनाडा - एम.एम. पल्लम राजू

2. राजमुंदरी- गिदुगु रुद्र राजू

3. बापट्ला-एससी - जे. डी. सीलम

4. कुरनूल - पीजी रामपुलैया यादव

5. कडपा - वाई.एस. शर्मिला रेड्डी

बिहार के 3 उम्मीदवार घोषित

1. किशनगंज- मोहम्मद जावेद
2. कटिहार - तारिक अनवर
3. भागलपुर - अजित शर्मा

उड़ीसा के 8 उम्मीदवार घोषित

1. बारगढ़ - संजय भोई
2. सुंदरगढ़ जनार्दन देहरी
3. बल्लांगीर - मनोज मिश्रा
4. कालाहांडी- द्रौपदी माझी
5. नबरंगपुर-एसटी - भुजबल मांझी
6. कंधमाल - अमीर चंद नायक
7. कोरापुट-एसटी - सप्तगिरि शंकर उलाका
8. बेहरंजपुर - रश्मी रंजन पटनायक

बंगाल का 1 उम्मीदवार घोषित

1. दार्जिलिंग - मुनीश तमांग

अब तक 10 सूची जारी

कांग्रेस की पहली सूची में 39 नाम थे, उनमें से उल्लेखनीय थे छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, केरल से शशि थरूर; और कर्नाटक से डीके सुरेश। सामान्य वर्ग से 15 उम्मीदवार थे जबकि 24 उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग से थे।

43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची में, कांग्रेस ने असम के जोरहाट से गौरव गोगोई को मैदान में उतारा, कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। एक अन्य उल्लेखनीय उम्मीदवार, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, जालौर से चुनाव लड़ेंगे।
56 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची में, सबसे पुरानी पार्टी ने बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) से अधीर रंजन चौधरी, पुडुचेरी से वी वैथिलिंगम, सोनल पटेल और नेपाल महतो को नामित किया है।
कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए वाराणसी से मैदान में उतारा गया।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तीन उम्मीदवारों की पांचवीं सूची। जयपुर से सुनील शर्मा की जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारा गया है. अन्य दो उम्मीदवारों में महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट से प्रतिभा सुरेश धानोरकर और राजस्थान के दौसा से मुरारी लाल मीना हैं। कांग्रेस की छठी सूची में राजस्थान के 4 और तमिलनाडु का एक उम्मीदवार घोषित किया गया है।