Video: कांग्रेस ने चीन के मुद्दे पर विदेश मंत्री से पूछे 6 सवाल, कहा – क्या स्टॉकहोम सिंड्रोम से ग्रसित हैं जयशंकर?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीते दिन न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए राहुल गांधी भारत-चीन तनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस ने विदेश मंत्री को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए विदेश मंत्री से चीन के मुद्दे पर 6 सवाल किए। इसके साथ ही उनपर निशाना साधते हुए कहा कि "अगर देश के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय साजिश हो रही है तो आप बतौर विदेश मंत्री क्या कर रहे हैं?आपका मंत्रालय और उसके अधिकारी क्या कर रहे हैं? क्या एस. जयशंकर जी स्टॉकहोम सिंड्रोम से ग्रसित हैं?" इस बीमारी के बारे में भी सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि स्टॉकहोम सिंड्रोम पीड़ित को क्या दिक्कत होती है।