कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा- देश में अमृतकाल नहीं अघोषित आपातकाल
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि वे (BJP) माफी की मांग कर रहे हैं, हम कह रहे हैं कि किस बात के लिए माफी मांगे। माफी तो प्रधानमंत्री को अडानी मामले के लिए मांगनी चाहिए। जब वे JPC की मांग स्वीकार करेंगे तब हम बात करेंगे...आज हमारे देश में अघोषित आपातकाल है ये अमृतकाल नहीं आपातकाल है।