31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेलगावी में CWC की बैठक का क्या है एजेंडा? डीके शिवकुमार ने कहा- कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास

CWC Meeting: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 1924 के कांग्रेस अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हम यहां यह सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं और खरगे की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी की बैठक भी होगी।

2 min read
Google source verification

CWC Meeting: कर्नाटक के बेलगावी में आज कांग्रेस (Congress) कार्यसमिति की बैठक हो रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बैठक के लिए पहुँच गए हैं। साथ ही सिद्धामरैया और डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। नव सत्याग्रह बैठक (CWC Meeting) 26 और 27 दिसंबर दो दिन तक चलेगी। कांग्रेस 27 दिसंबर को बेलगावी में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली का आयोजन करेगी। गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर उठे विवाद की पृष्ठभूमि में इस रैली का नाम "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रखा गया है।

क्या है CWC बैठक का उद्देश्य

कांग्रेस की नव सत्याग्रह (CWC) बैठक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की उस विरासत को संरक्षित करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करेगी जिस पर मौजूदा समय में हमला किया जा रहा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, महात्मा गांधी ने 100 साल पहले, तब के बेलगाम और आज के बेलगावी में, 26 दिसंबर 1924 को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था। वह एक ऐतिहासिक सत्र था। आज उसी स्थान पर विस्तारित कार्यसमिति अपनी नव सत्याग्रह बैठक कर रही है।

कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास: डीके शिवकुमार

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास है, कांग्रेस ने इस देश को एकजुट रखा है। कांग्रेस सत्ता में रहे या न रहे वह देश के सभी वर्गों का ख्याल रखती है। 100 साल पहले आज ही के दिन दोपहर 3 बजे महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया, उसी समय सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू होगी। यह महात्मा गांधी और कांग्रेस के निर्देशों को लेकर देश के लिए एक संदेश है।

क्या बोले CM सिद्धारमैया?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 1924 के कांग्रेस अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हम यहां यह सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं और एआईसीसी ने मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कर्नाटक में सीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में सियासी बवाल, पूर्व CM Kejriwal के घर के बाहर प्रदर्शन जारी

Story Loader