21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने बीजेपी की बी-टीम बनकर लड़ा दिल्ली का चुनाव, मायावती का जोरदार पलटवार

बसपा प्रमुख मायावती आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आम चुनाव में इस बार बीजेपी की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Feb 21, 2025

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'बी टीम' करार दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की सहायक भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप भाजपा सत्ता में आई। उन्होंने लिखा, "कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आम चुनाव में इस बार बीजेपी की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए।"

राहुल ने दिया था साथ मिलकर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव

मायावती ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा, "ऐसे में इस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर और खासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए, तो यह बेहतर होगा। इनको यही सलाह है।" यह बयान तब आया है जब राहुल गांधी ने गुरुवार को रायबरेली में एक कार्यक्रम में कहा था कि वे चाहते थे कि मायावती उनकी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ें।

यब भी पढ़ें: रायबरेली में राहुल गांधी ने चुनाव हारने के लिए मायावती को ठहराया दोषी, जानें वजह

गांधी ने कहा, "हम चाहते थे कि मायावती हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ें। अगर तीनों पार्टियां—कांग्रेस, बसपा और अन्य—एक साथ चुनाव लड़तीं, तो भाजपा कभी नहीं जीत पाती। कांशीराम ने नींव रखी। बहनजी ने काम किया। यह मैं भी मानता हूं। मेरा सवाल है, बहन जी (मायावती) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं? हम चाहते थे कि लोकसभा में बहन जी भाजपा के विरोध में हमारे साथ चुनाव लड़ें। लेकिन, मायावती जी किसी कारण से नहीं लड़ीं। इस बात का हमें काफी दुख है। अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़तीं, तो भाजपा कभी नहीं जीतती।"

मायावती ने अपनी पोस्ट में आगे नई दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "साथ ही, दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार को यहां चुनाव में खासकर जनहित और विकास संबंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा न हो जाए।" इस बयान से मायावती ने न केवल कांग्रेस पर हमला बोला, बल्कि भाजपा को भी चेतावनी दी कि उसे अपने वादों पर खरा उतरना होगा, अन्यथा उसकी स्थिति भी कांग्रेस जैसी हो सकती है।

मायावती का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों और विपक्षी एकता की संभावनाओं पर सवाल उठाता है, साथ ही कांग्रेस और बसपा के बीच बढ़ते तनाव को भी उजागर करता है।