28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली में राहुल गांधी ने चुनाव हारने के लिए मायावती को ठहराया दोषी, जानें वजह

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा कि कांशीराम ने नींव रखी। बहनजी ने काम किया। यह मैं भी मानता हूं। मेरा सवाल है, बहन जी (मायावती) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं?

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात की। वहीं उन्होंने मायावती को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि मायावती हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़े। अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़तीं तो बीजेपी कभी नहीं जीत पाती।

‘कांशीराम ने नींव रखी’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांशीराम ने नींव रखी। बहनजी ने काम किया। यह मैं भी मानता हूं। मेरा सवाल है, बहन जी (मायावती) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं? हम चाहते थे, बहन जी बीजेपी के विरोध में हमारे साथ चुनाव लड़ें। लेकिन, मायावती किसी न किसी कारण से नहीं लड़ीं। इस बात का हमें काफी दुख है। अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़तीं, तो बीजेपी कभी नहीं जीतती।

'बीजेपी की बी टीम है मायावती'

कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी की बी टीम बनकर मायावती काम कर रही हैं। इस दौरान संविधान में दलितों के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के पास सुविधाओं का अभाव था, फिर भी राजनीतिक व्यवस्था को हिलाकर रख दिया था।

‘आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस दौरान कहा आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक अरबपतियों का हिंदुस्तान है, जिसमें 20-25 लोग हैं। इनके लाखों-करोड़ों रुपए का कर्ज माफ कर दिया जाता है। दूसरा हिंदुस्तान किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं का है। हमें ये दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए। हमें सिर्फ एक हिंदुस्तान चाहिए।

मैंने युवाओं से बात की- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने कहा कि आज मैं युवाओं से बात कर रहा था। मैंने उनसे पूछा कि - आप सभी लोग पढ़ाई कर रहे हैं, डिग्री ले रहे हैं। आप सभी में से कितने लोगों को लगता है कि डिग्री मिलने के बाद आपको रोजगार मिल जाएगा? करीब 100 छात्रों में से सिर्फ एक ने हाथ उठाया और कहा- मैं कहीं न कहीं से रोजगार ढूंढ के निकाल लूंगा। लेकिन 99% युवाओं ने यह मान लिया कि आज के हिंदुस्तान में उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें- ‘अपमानजनक, अशिष्ट’: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति पर राहुल गांधी ने जारी किया असहमति नोट