
स्मृति ईरानी पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता को NCW का नोटिस, 28 दिसम्बर को किया तलब
वाराणसी से कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय राय ने एक विवादित बयान देकर इस भयंकर सर्दी में यूपी से लेकर दिल्ली तक गर्मी ला दी। उनके इस बयान के बाद भाजपा बौखला गई और अजय राय के इस बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए ऐक्शन की मांग की है। स्मृति ईरानी पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता अजय राय पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है। यह एफआईआर सोनभद्र के राबर्टसगंज कोतवाली में दर्ज की गई है। भाजपा नेता पुष्पा सिंह ने अजय राय पर मुकदमा कायम किया है। इसके साथ ही इस टिप्पणी पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय की नोटिस जारी किया है। और 28 दिसम्बर को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया है। अजय राय के जिस बयान पर हंगामा मचा हुआ है उसमें उन्होंने कहा था कि, राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी को पराजित करेंगे। स्मृति ईरानी अमेठी में आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं।
चौंकाने वाले होंगे यूपी के निकाय चुनाव परिणाम
सोमवार को राबर्ट्सगंज स्थित शाही पैलेस में अजय राय ने कहा कि, प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा। कांग्रेस के प्रत्याशी भाजपा को भारी मतों से पराजित करेंगे। इसका सीधा प्रभाव लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा।
राहुल गांधी होंगे देश के अगले पीएम
अजय राय ने आगे कहा कि, कश्मीर से कन्याकुमारी तक की भारत जोड़ो यात्रा को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इससे साफ हो चुका है कि राहुल गांधी ही देश के अगले पीएम होंगे।
माफी मांगने से अजय राय का इनकार
बयान पर बवाल मचने पर कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि, मैं अपने बयान पर कायम हूं। मैंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। स्मृति ईरानी पर दिए बयान को लेकर मैं कोई माफी नहीं मांगूंगा।
अजय राय कौन हैं जानें
अजय राय पिंडरा से 5 बार विधायक रहे हैं। सपा के टिकट पर 2009 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा। फिर कांग्रेस पार्टी के साथ आ गए। 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती दी। कांग्रेस ने उन्हें यूपी का प्रांतीय अध्यक्ष बना दिया है। अजय राय की माफिया मुख्तार अंसारी के साथ लंबी अदावत चल रही है। अंसारी ने अजय के बड़े भाई अवधेश राय की हत्या के भी आरोपी हैं।
Updated on:
20 Dec 2022 04:08 pm
Published on:
20 Dec 2022 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
