
सौरव मदान मिट्ठू (फोटो -पत्रिका ग्राफिक्स)
पंजाब के अमृतसर में कांग्रेस के नेताओं की हुक्का पार्टी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमृतसर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला प्रधान सौरव मदान मिट्ठू और पंजाब कांग्रेस की एक महिला नेता हुक्का पीते हुई और फिल्मी गानों पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद से दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है। वहीं मिट्ठू ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए इस वीडियो को एआई जनरेटेड बताया है।
इस वीडियो में कांग्रेस नेता 'खिलाड़ी 786' फिल्म के मशहूर गाने 'तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार' पर नांचते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता मिट्ठू के साथ इस वीडियो में कुछ महिलाएं भी नजर आ रही है। ये लोग वीडियो में हुक्का पीते और धुएं के गुब्बारें उड़ाते नजर आ रहे हैं। मिट्ठू ने हाल ही में जिला प्रधान का पद संभाला है और यह वीडियो उसके बाद का बताया जा रहा है। ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद से पार्टी पर काफी सवाल उठने लगे हैं।
लोगों ने इसे अमृतसर शहर की पवित्रता के खिलाफ बताया है। इस मामले में एक संदेश जारी कर कांग्रेस से दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि यह घटना पवित्र शहर अमृतसर की गरिमा के खिलाफ है। बता दें कि अमृतसर की वाल्ड सिटी, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो पंजाब के पवित्र शहरों में आते हैं और यहां शराब, मांस और तंबाकू जैसे सभी नशीले पदार्थों पर बैन लगा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं का यह हुक्का पीते हुए वीडियो सामने आने पर काफी बवाल खड़ा हो गया है।
वीडियो में दिख रहे सौरव मदान मिट्ठू ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो काफी पुराना है और एक पारिवारिक कार्यक्रम का है, जिसे एआई की मदद से बदल दिया गया है। मिट्ठू ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताया और कहा कि लोगों को उनका प्रधान बनना पच नहीं रहा और उसी के चलते उनकी छवि खराब करने के लिए यह सब किया गया है। मिट्ठू ने कहा कि जिसने भी यह वीडियो बनाया है वह उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
Updated on:
09 Jan 2026 01:10 pm
Published on:
09 Jan 2026 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
