5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Rashtrapatni’ Remark Row: सोनिया गांधी के दावे के बाद बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन, ‘एक चूक के लिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं’

"Rashtrapatni" Row: राष्ट्रपति पर अशोभनीय टिप्पणी का मुद्दा अब गरमाता जा रहा है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के विपरीत अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक चूक के लिए तिल का ताड़ बना रही है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jul 28, 2022

Congress MP Adhir R Chowdhury on his 'Rashtrapatni' remark against President Murmu says, 'There is no question of apologising'

Congress MP Adhir R Chowdhury on his 'Rashtrapatni' remark against President Murmu says, 'There is no question of apologising'

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने देश की राष्ट्रपति को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपत्नी कह दिया। अब ये मुद्दा गरमाने लगा है। इसको लेकर संसद में आज खूब हंगामा देखने को मिला जिस कारण लोकसभा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया। बीजेपी लगातार सोनिया गांधी व उनके नेता से देश से माफी मांगने की मांग कर रही है। सोनिया गांधी का दावा है कि अधीर रंजन ने पहले ही माफी मांग ली है लेकिन इस दावे की पोल खुद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कर दी। उन्होंने कहा कि एक चूक के लिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता।

क्या कहा कांग्रेस नेता ने?
पत्रकारों ने सवाल किया कि आपने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहा तो क्या आप माफी मांगेंगे? इसपर अधीर रंजन चौधरी ने कहा- "चूक से एक लफ्ज निकला था, कल ही पत्रकारों से कहा था कि एक बार चूक हुई है। कई मीडिया से बातचीत हुई है पहले किसी ने नहीं कहा न किया ऐसा। पहले कहा राष्ट्रपति फिर उसी के साथ निकल गया राष्ट्रपत्नी। गलती से एक बार ही कहा था, इसपर माफी मांगने का सवाल ही नहीं है।"

गलती से मुंह से निकला 'राष्ट्रपत्नी'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "कल और परसों लगातार हम लोग जब विजय चौक के तरफ जब प्रदर्शन कर रहे थे तो मीडिया ने सवाल किये थे। तब भी हमने दोहराया था कि हम राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं। इसी दौरान मुंह से राष्ट्रपति की जगह राष्ट्रपत्नी निकल गया। हमने तुरंत मीडिया को ढूंढा कि इस चूक को न दिखाएं पर कोई न मिला।


बीजेपी बना रही तिल का ताड़

हम जानते हैं कि हिंदुस्तान राष्ट्रपति चाहे वो ब्राह्मण हो, मुसलमान हो या आदिवासी हो हमारे लिए वो राष्ट्रपति है। अचानक एक बार निकल चुकी है तो मैं क्या करूं? एक बार निकली है ये बात, ये गलती से हुई चूक है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी तिल का ताड़ बना रही है। आप लोग देखो न वीडियो कि गलती से निकली थी ये बात। इस दौरान अधीर रंजन चौधरी माफी मांगने के सवालों को अनदेखा करते हुए भी नजर आए।

वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अधीर रंजन चौधरी पहले ही इस मामले पर माफी मांग चुके हैं। सोनिया गांधी के दावों के विपरीत कांग्रेस नेता का बयान अब पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़े- राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने वाले अधीर रंजन चौधरी पर बरसीं स्मृति ईरानी, कांग्रेस ने कहा- एक चूक को न बनाएं मुद्दा