9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कांग्रेस ने फिर भारत की अर्थव्यवस्था को बताया ‘डेड-इकॉनमी’, सांसद बोले- अगर तस्वीर इतनी अच्छी है तो सच्चाई…

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनॉमी' बताते हुए जीडीपी ग्रोथ पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जीडीपी ग्रोथ को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Jan 08, 2026

कांग्रेस ने 43 नेताओं को दिया नोटिस

कांग्रेस। (File Photo)

कांग्रेस सांसद ने फिर भारत की जीडीपी ग्रोथ पर सवाल खड़े किए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुराने बयान को दोहराते हुए सांसद ने फिर भारतीय अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनॉमी' बता दिया है।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- जीडीपी ग्रोथ आमतौर पर साल की शुरुआत और आखिर में देखा जाता है। बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है। मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि अगर आपकी अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत है, तो आपने 'मनरेगा' में 90-10 का रेशियो घटाकर 60 क्यों कर दिया?

कांग्रेस सांसद ने पूछे सवाल

प्रमोद तिवारी ने सवाल पूछा- क्या वजह है कि महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है और छोटे व मंझोले उद्योग बंद हो रहे हैं? अगर तस्वीर इतनी अच्छी है, तो सच्चाई इतनी खराब कैसे हो सकती है? सच्चाई यह है कि भारत की इकॉनमी डेड हो चुकी है।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने आने वाले बजट सत्र पर कहा- जब बजट पेश होगा, तो उसमें राष्ट्रपति भाषण देंगी। अब तक बजट में जनता से जो भी वादे किए गए, वे कभी पूरे नहीं हुए। चाहे रविवार को बजट पेश करें या सोमवार को, लेकिन जनता से किए गए वादे पूरे होने चाहिए।

जी राम जी योजना को लेकर केंद्र को घेरा

वहीं, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने 'विकसित भारत- जी राम जी' योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता को जब योजना की खामियों के बारे में पता चलेगा तो वह भाजपा को छोड़ेगी नहीं। उसे सत्ता से भगाने का काम करेगी।

प्रमोद तिवारी ने कहा- लोगों को पता नहीं है कि नई योजना में गारंटी हटा दी गई है। उन्हें ठीक से समझ नहीं आ रहा है कि 'मनरेगा' में जो नया बदलाव किया गया है, उसमें इस सरकार ने सिर्फ गांधी का नाम ही नहीं हटाया है, बल्कि फैसले पहले स्थानीय स्तर पर जरूरत के हिसाब से लिए जाते थे और उसी हिसाब से लागू होते थे, अब वे ऊपर से तय किए जाएंगे कि उन्हें कहां लागू किया जाएगा।

दिल्ली में पथराव की घटना पर भी दी प्रतिक्रिया

इसके अलावा, कांग्रेस सांसद ने दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुई पथराव की घटना पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- यह एक प्रशासनिक नाकामी थी। अगर हाईकोर्ट के आदेश पर तोड़फोड़ करनी थी, तो पहले आसपास के लोगों से बात करनी चाहिए थी और उन्हें भरोसा दिलाना चाहिए था कि मस्जिद को नहीं छुआ जाएगा, बल्कि सिर्फ मस्जिद परिसर के अंदर बनी इमारतों को तोड़ा जाएगा। जनता को जानकारी देने में कोई नुकसान नहीं था।

उन्होंने सवाल उठाया कि अगर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए थी तो वह दिन के उजाले में क्यों नहीं की गई? इसे रात में क्यों शुरू किया गया? कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने खुद ऐसा माहौल बनाया जिससे पूरी तरह गलतफहमी फैली।