
केरल CM विजयन के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर
Shashi Tharoor: कांग्रेस से नाराजगी की अटकलों के बीच सांसद शशि थरूर ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सेल्फी शेयर की है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस सांसद ने वामपंथी सरकार की तारीफ की थी। जिसके बाद पार्टी के अंदर असंतोष पैदा हो गया और फिर पार्टी आलाकमना को हस्तक्षेप करना पड़ा।
बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने यह सेल्फी केरल के राज्यपाल द्वारा आयोजित रात्रिभोज के दौरान ली। एक्स पर थरूर ने तीन तस्वीरें शेयर की है। जिनमें सीएम विजयन और राज्पाल के साथ सेल्फी भी शामिल है। केरल हाउस में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के सांसद केरल के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा हुए थे।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह यह असामान्य इशारा हमारे राजनीतिक मतभेदों से परे, प्रदेश के विकास के लिए हमारे संयुक्त प्रयासों के लिए एक अच्छा संकेत है। साथ ही उन्होंने रात्रिभोज के लिए केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर का आभार भी व्यक्त किया।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार की तारीफ की थी। कांग्रेस को थरूर द्वारा प्रदेश सरकार की तारीफ करना पसंद नहीं आया। कांग्रेस ने थरूर पर विकृत राजनीतिक व्यवहार प्रस्तुत करने का आरोप लगाया, जिससे राजनेता और राज्य पार्टी नेतृत्व के बीच मतभेद की अटकलें लगाई जाने लगीं। अपना बचाव करते हुए सांसद ने स्पष्ट किया कि वह केवल राज्य की प्रगति को उजागर कर रहे थे।
वहीं थरूर की पार्टी से नाराजगी की खबरें उस समय और बढ़ गई थी जब उन्होंने कहा कि कांग्रेस में उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है तो उनके पास अन्य विकल्प हैं। हालांकि बाद में थरूर ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने समय बिताने के संदर्भ में बात की थी, न कि राजनीतिक विकल्पों के संदर्भ में।
कांग्रेस के कुछ नेताओं का मानना है कि थरूर का यह व्यवहार पार्टी लाइन से हटकर है, जिससे आलाकमान पर दबाव बढ़ सकता है। हालांकि, थरूर ने अभी तक खुले तौर पर कोई बगावती रुख नहीं अपनाया है, लेकिन उनके हालिया कदमों से केरल कांग्रेस में एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं।
Published on:
13 Mar 2025 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
