11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अगर आपको मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास अन्य विकल्प हैं’, Shashi Tharoor का कांग्रेस को मैसेज

Shashi Tharoor on Congress: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donlad Trump) के साथ बैठक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की प्रशंसा करने पर भी कांग्रेस सांसद शशि थरूर की आलोचना हुई थी।

2 min read
Google source verification
Shashi Tharoor

Shashi Tharoor

Shashi Tharoor on Congress: एक पॉडकॉस्ट में बोलते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अगर कांग्रेस मेरी सेवाएं नहीं चाहती है, तो मेरे पास करने के लिए अन्य काम हैं। सांसद शशि थरूर ने पॉडकास्ट के जरिए यह संदेश केरल में वामपंथी सरकार (CPM) की प्रशंसा को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस पार्टी के हाईकमान को बोला। पॉडकास्ट का टीजर रिलीज हो चुका है।

PM Modi की तारीफ करने पर हुई आलोचना

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की प्रशंसा करने पर भी कांग्रेस सांसद शशि थरूर की आलोचना हुई थी। अपने गृह राज्य से चार बार चुने गए शशि थरूर ने केरल में CPM की नीतियों और राज्य के विकास की प्रशंसा करके अपनी पार्टी को परेशान किया है। शशि थरूर ने इंडियन एक्सप्रेस के मलयालम भाषा के पॉडकास्ट 'वर्थमानम' पर केरल में कांग्रेस पर भी सवाल उठाया। बता दें कि यह पॉडकास्ट जो बुधवार को लॉन्च होने वाला है।

'कांग्रेस यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास...'

पॉडकास्ट पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'अगर पार्टी मुझे चाहती है तो मैं कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। अगर नहीं चाहती, तो मेरे पास करने के लिए अपने काम हैं। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास समय बिताने का कोई विकल्प नहीं है। मेरे पास विकल्प हैं। मेरे पास किताबें हैं, भाषण हैं, दुनिया भर से बातचीत के लिए निमंत्रण हैं।'

..तो हम सत्ता में आ सकते हैं- शशि थरूर

शशि थरूर ने कहा,'कांग्रेस ऐसे चुनाव नहीं जीत सकती। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का वोट करीब 19% था। क्या हमें अपने वोट प्रतिशत से संतुष्ट होना चाहिए? अगर हमें 26-27% अतिरिक्त वोट मिल जाए तो ही हम सत्ता में आ सकते हैं। हमें उन लोगों की जरूरत है जिन्होंने पिछले दो चुनावों में हमारा समर्थन नहीं किया है," कांग्रेस सांसद ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने खुद को एक्प्रेस किया है उन्हें कांग्रेस का विरोध करने वालों के भी वोट मिले। उन्होंने कहा, "मैं इस देश की सेवा करने के लिए वापस आया हूं। वैसे तो मैं अमेरिका में अच्छा काम कर रहा था और खूब पैसा कमा रहा था।"