राष्ट्रीय

खरगे का PM मोदी पर वार, बोले- BJP वॉशिंग मशीन, जिसमें धुलकर नेता हो जाते हैं साफ

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि विपक्ष के 95 प्रतिशत नेताओं पर सीबीआई-ईडी के जरिए दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेस नेता पूछा कि क्या बीजेपी कोई वॉशिंग मशीन है जिसमें धुलकर नेता साफ हो जाते हैं। पीएम को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप की 56 इंच की छाती है तो जेपीसी बिठा दीजिए और 9 सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की हिम्मत कीजिए।

2 min read
Mallikarjun Kharge attacks PM Modi

राहुल गांधी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। खरगे ने कहा आज ट्वीट कर पीएम मोदी को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अडानी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ रुपए किसके है। ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान के सदस्य है। आप इस गठबंधन के संयोजक हैं। खुद के भ्रष्टाचार-विरोधी बता अपनी छवि चमकाना बंद कर दीजिए।

भ्रष्टाचारियों से बीजेपी का गठबंधन क्यों


मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि कर्नाटक में आपकी सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन के आरोप क्यों है। मेघालय में आप की सरकार ने भ्रष्टाचारी सरकार के साथ गठबंधन क्यों किया है। इसके अलावा पीएम मोदी से पूछा कि राजस्थान में संजीवनी कोऑपरेटिव घोटालेए मध्य प्रदेश के पोषण घोटाले में और छत्तीसगढ़ में नान घोटाले में बीजेपी नेता क्यों शामिल हैं।


खरगे ने पीएम को दी ये चुनौती


कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि विपक्ष के 95 प्रतिशत नेताओं पर सीबीआई-ईडी के जरिए दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेस नेता पूछा कि क्या बीजेपी कोई वॉशिंग मशीन है जिसमें धुलकर नेता साफ हो जाते हैं। खरगे ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप की 56 इंच की छाती है तो आप जेपीसी बिठा दीजिए और 9 सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की हिम्मत कीजिए। हाँ! उनको जवाब दीजिएगा जो ये ना पूछे कि आप आम कैसे खाते हैं, या आप थकते क्यों नहीं। आपको बता दें कि राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाने के बाद उनकी सांसदी खत्म होने के बाद कांग्रेस बीजेपी में हमलावर है।

Published on:
29 Mar 2023 11:13 am
Also Read
View All

अगली खबर