नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2023 03:50:48 pm
Paritosh Shahi
Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें कई गंभीर सवाल उठाए है। कांग्रेस अध्यक्ष ने रेल हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी से रेलवे में सुधार की मांग की है।
Balasore Train Accident: ओडिशा के बलासोर में हुआ भयंकर रेल हादसा देश में हुए सबसे बड़े रेल हादसों में से एक है, जिसमें 275 लोगों की मौत हो चुकी है। यही वजह है कि इस हादसे को लेकर राजनीति भी हो रही है और विपक्षी नेता इसे लेकर सरकार और रेल मंत्री पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें इन्होनें ने इस दुर्घटना को शोक जताया है साथ में इस पत्र में खरगे ने रेल सुरक्षा में हो रही अनदेखी को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं।