
पूर्व सांसद सुरेश कलमाडी का निधन। (फोटो- X/@VivekanandUjlmb)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पुणे के पूर्व सांसद सुरेश कलमाडी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। कलमाडी भारतीय खेल प्रबंधन के उतार-चढ़ाव से जुड़े रहे।
सुरेश कलमाडी पुणे से तीन बार लोकसभा सांसद रहे। कांग्रेस सरकार में वे केंद्रीय मंत्री भी बने। सुरेश भारतीय ओलंपिक संघ के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे।
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन का पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। लंबी बीमारी के बाद सुबह करीब 3:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
पुणे से पूर्व सांसद और रेलवे के पूर्व राज्य मंत्री कल्माडी के परिवार में उनकी पत्नी, एक शादीशुदा बेटा, बहू, दो शादीशुदा बेटियां, दामाद और पोते-पोतियां हैं।
उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक पुणे के एरंडवाने में उनके घर, कल्माडी हाउस में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार दोपहर 3:30 बजे पुणे के नवी पेठ में वैकुंठ श्मशान भूमि में किया जाएगा।
वे 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन समिति के अध्यक्ष थे, लेकिन इस आयोजन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों ने उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचाया। उन पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे।
कलमाडी पर आयोजन के प्रबंधन और ठेकों के आवंटन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे। सीबीआई और ईडी ने इस मामले में जांच की, लेकिन बाद में सबूतों के अभाव में कलमाडी को क्लीन चिट दे दी गई।
Updated on:
06 Jan 2026 09:13 am
Published on:
06 Jan 2026 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
