
Congress Share a Video Smriti Irani's Daughter Talks on Goa Restaurnt
Smriti Irani's Daughter Bar Row: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी पर लगे आरोपों को लेकर आज पूरे दिन भारत का राजनीति पारा चरम पर रहा। कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की बेटी पर फर्जी लाइसेंस के तहत गोवा में बार चलाने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री इस्तीफा मांगा। दोपहर तक कांग्रेस के इस आरोप से राजनीतिक बवाल मचा था। दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी बेटी कॉलेज की स्टूडेंट है, वो कोई बार नहीं चलाती है।
स्मृति ईरानी द्वारा बेटी पर लगाए गए आरोपों को खंडन किए जाने के बाद भी कांग्रेस चुप नहीं बैठी। कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए पूछा कि कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही है? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने 14 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टोरेंट की तारीफ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रही हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टोरेंट है ही नहीं? पवन खेड़ा के इस ट्वीट के बाद अब कांग्रेस के एक और नेता एक वीडियो साझा किया है। जिसमें स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में स्थित अपने रेस्टोरेंट के बारे में बात करती नजर आ रही है।
नेशनल यूथ कांग्रेस के नेता श्रीनिवास ने शेयर किया वीडियो-
नेशनल यूथ कांग्रेस के नेता श्रीनिवास BV ने अब एक शॉट वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी गोवा में स्थित अपने रेस्टोरेंट के बारे में एक फूड बेस्ड यूट्यूबर से बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो में स्मृति ईरानी की बेटी यह कह रही हैं कि गोवा भारत का पर्यटन केंद्र है। आप स्थानीय रेस्तरां में गोवा के व्यंजन पा सकते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय भोजन यहां पिछड़ रहा है। बीवी श्रीनिवास ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ सदस्य बेशर्मी से दावा कर रहे हैं कि बार के मालिक 'तुलसी' जी (स्मृति ईरानी) की बेटी नहीं है, यह वीडियो उनके लिए है।"
फर्जी तरीके से लाइसेंस लेकर बार चलाने का आरोप-
इस वीडियो के साथ बीवी श्रीनिवास ने हैशटैग में लिखा कि स्मृति ईरानी चुप्पी तोड़ो। हालांकि पत्रिका कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन वीडियो में दिख रही लड़की का नाम जोइश ईरानी साफ तौर पर नजर आ रहा है। बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरटीआई के आधार पर स्मृति ईरानी की बेटी पर यह आरोप लगाया था कि एक साल पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर उन्होंने फर्जी तरीके से बार का लाइसेंस लिया।
स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट का वीडियो ट्विटर पर वायरल-
जयराम रमेश के आरोप स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि क्या उस आरटीआई आवेदन में मेरी बेटी का नाम है? क्या उस आरटीआई के जवाब में उसका नाम है। ईरानी ने कहा कि उसकी बेटी एक कॉलेज की छात्रा है और कोई बार नहीं चलाती है। मंत्री ने कहा कि वह मामले को अदालत और लोगों तक ले जाएंगी। फिलहाल इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कई लोग स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट के वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
Published on:
23 Jul 2022 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
