12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Congress को मिलेंगे इतने पद और RJD को नहीं मिलेगा कोई मंत्रालय’, झारखंड में बीजेपी नेता ने किया यह बड़ा दावा

Jharkhand Politics: BJP नेता प्रतुल शाह ने कहा जेएमएम जो फार्मूला तय कर रही है उसके हिसाब से तो कांग्रेस को तीन पद और राजद को कोई भी पद नहीं मिलेगा। अभी सरकार की शुरुआत ही नहीं हुई है और ये आपसी खींचतान शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification

रांची

image

Ashib Khan

Nov 30, 2024

Jharkhand New Cabinet: झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सीएम के रूप में शपथ ले ली है, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। इसी बीच बीजेपी नेता प्रतुल शाह देव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने तो सरकार को शुभकामाएं दी थी और सफल कार्यकाल के लिए और हमारी इच्छा भी है कि वो सफलता से अपना कार्यकाल पूरा करें। जिस तरह से राजनीतिक रूप से मारकाट मचा हुआ है कैबिनेट के लिए। कांग्रेस (Congress) ने डिप्टी सीएम का पद मांगा लेकिन जेएमएम ने इसको लेकर मना कर दिया।

‘RJD को नहीं मिलेगा एक भी पद’

बीजेपी नेता ने कहा इनका जनता के हित पर ध्यान नहीं है, फोकस इस पर है कि किसको कितना पद मिलेंगे। जेएमएम जो फार्मूला तय कर रही है उसके हिसाब से तो कांग्रेस को तीन पद और राजद को कोई भी पद नहीं मिलेगा। 10 मंत्री जेएमएम के होंगे। अभी सरकार की शुरुआत ही नहीं हुई है और ये आपसी खींचतान शुरू हो गई है। तो ये हमेशा होता है इंडिया गठबंधन की जहां सरकार बनती है। ये जब सत्ता में आ जाते है उसके बाद इनका असली चेहरा दिखना शुरू हो जाता है।

‘कांग्रेस ने मांगा डिप्टी सीएम पद’

बीजेपी नेता प्रतुल शाह ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री सुबोधकांत सहाय ने स्षप्ट तौर पर कहा था कि हमें उपमुख्यमंत्री का पद देना चाहिए। जेएमएम ने इसे इनकार किया। इसके बाद खबर आई कि सीएम 11 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। इस पर सभी ने हामी भरी लेकिन अचानक मुख्यमंत्री अकेले शपथ लेते है। तो कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ गड़बड़ है। ये तो पूरी सरकार को बहुमत मिला है। तो फिर इसमें क्या चीज की समस्या है। बस समस्या ये है कि सबको लगता है कि किसकी कितनी हिस्सेदारी हो कैबिनेट में। इस सरकार ने अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं लिया है। जनता ने इसको बहुमत दिया है हालांकि पिछला पांच वर्ष इनका ऐसा बीता था जो झारखंड के लिए काला धब्बा ही था। जनता का मैनडेट मिला तो हम भी सम्मान करते है। उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री जी नई शुरुआत करेंगे लेकिन यह होता नहीं दिख रहा।

यह भी पढ़ें- वायनाड में जनसभा में Rahul Gandhi ने प्रियंका गांधी को दी यह सलाह, जानें ऐसा क्या कहा