Video: अडानी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चौथे दिन भी प्रदर्शन, नारे लगाए- मित्र सरकार नहीं चाहिए
Congress Protest over Adani Issue: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे आरोपों की जांच की मांग को लेकर देश की सियासत लगातार गरमाई हुई है। संसद में विपक्षी सांसद इस मुद्दे पर जेपीसी गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही है। दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अडानी मुद्दे पर देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ये लोग नारे लगा रहे थे कि मित्र सरकार नहीं चाहिए.... अडानी मामले की जांच कराओ... अडानी मामले पर जेपीसी का गठन करो..... कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है। देंखे वीडियो।