‘अगर मैं गलत हूं तो विधायक पद से दे दूंगा इस्तीफा’, हिंदू पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता का बयान
हिंदू पर विवादित बयान देने वाले कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के सचिव सतीश जारकीहोली अभी भी अपने बयान पर कायम है। जारकीहोली ने सोमवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि 'हिंदू' भारतीय शब्द नहीं है, बल्कि फारसी का है। निप्पनी शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए जारकीहोली ने कहा, हिंदू शब्द कैसे हमारा हो गया, इस पर बहस की जरूरत है। हिंदू शब्द ईरान, इराक और कजाकिस्तान से संबंधित फारसी है। यह भारतीय कैसे हुआ? इस बयान पर विवाद गहराने के बाद आज सतीश जारकीहोली ने कहा कि सभी को साबित करने दें कि मैं गलत हूं। अगर मैं गलत हूं तो मैं अपने बयान के लिए माफी मांगूंगा साथ ही विधायक पद से इस्तीफा भी दूंगा।