‘सिसोदिया और जैन के बाद अब केजरीवाल का नंबर, सबका पर्दाफाश करुंगा’ सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा बयान
दिल्ली की नई शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया के साथ-साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें भी बढ़ रही है। मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में जुटी ईडी और शराब नीति केस की जांच में जुटी सीबीआई रोज नए-नए खुलासे कर रही हैं। इस बीच शुक्रवार को 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा दावा किया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोर्ट में पेशी के दौरान सुकेश ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है और अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का होगा। मैंने लिखित में शराब नीति मामले में सब कुछ बता दिया है और मैं सबका पर्दाफाश करुंगा... इन सबके (मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन) वज़ीर अरविंद केजरीवाल हैं। मैं इन सबके साथ 2015 से जुड़ा हुआ हूं। देंखे वीडियो।