26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राई पुलिस लाइन, सिपाही ने साथी जवान को मारी 11 गोलियां

बिहार के बेतिया पुलिस लाइन से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

2 min read
Google source verification

Bihar Police: बिहार के बेतिया पुलिस लाइन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। मृतक सिपाही की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है, जबकि आरोपी सिपाही परमजीत को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रविवार को उस समय घटी जब पुलिस लाइन में सामान्य दिनचर्या चल रही थी, लेकिन अचानक गोलियों की आवाज से पूरा परिसर दहल उठा।

कॉन्स्टेबल ने साथी जवान को मारी 11 गोलियां

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिपाही परमजीत ने अपनी इंसास राइफल से सोनू कुमार पर एक के बाद एक कुल 11 गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी जवान हथियार लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया और कुछ देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। पुलिस को काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में करना पड़ा। फिलहाल आरोपी से मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप पूछताछ कर रहे हैं।

DIG ने दिए जांच के आदेश

घटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। दोनों सिपाही हाल ही में सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे। संभवतः पुरानी रंजिश या मनमुटाव इस हिंसक वारदात का कारण बना।

यह भी पढ़ें- 'आप लोग ट्यूबलाइट हैं…' निशिकांत दुबे के बयान पर भड़के ओवैसी, BJP ने किया किनारा

आरोपी जवान से पूछताछ जारी

मृतक सिपाही सोनू कुमार का शव अभी पुलिस बैरक में रखा गया है और फॉरेंसिक टीम द्वारा उसकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी जवान से उसके मानसिक स्थिति, ड्यूटी के दौरान व्यवहार और पिछले विवादों के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Ex CM केजरीवाल की बेटी की शादी में पंजाब सीएम ने लगाए ऐसे ठुमके, लोग बोले- तुस्सी कमाल कर दित्ता

यह घटना पुलिस महकमे के भीतर अनुशासन और तनाव प्रबंधन को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। विभागीय स्तर पर मामले की जांच के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की मानसिक स्थिति और कार्यस्थल पर मनोवैज्ञानिक सहयोग की जरूरत पर भी मंथन शुरू हो गया है। DIG ने आश्वासन दिया है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।