Corona In Delhi: DDMA का आदेश, दिल्ली में सभी रेस्त्रां, बार बंद, निजी दफ्तरों में भी वर्क फ्रॉम होम
नई दिल्लीPublished: Jan 11, 2022 11:32:39 am
Corona In Delhi राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस की रफ्तार के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत राजधानी में अब रेस्त्रा और बार को बंद करने का निर्णय लिया गया है, जबकि प्राइवेट ऑफिस के कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी कर दिया है।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। खास तौर पर राजधानी दिल्ली में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( DDMA ) ने बड़ा आदेश जारी किया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डीडीएमए ने सभी रेस्त्रां, बार बंद करने का निर्देश दिया है, जबकि निजी संस्थानों में भी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है। यानी सभी प्राइवेट ऑफिस भी बंद करने का निर्देश है। हालांकि इस बीच इमरजेंसी वर्क वाले दफ्तरों को खोलने की मंजूरी दी गई है।