5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona in India : देश में कोरोना की भयावह स्थिति, 24 घंटे में 1733 की मौत, 1.61 लाख नए केस

देश में महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब खत्म होने की ओर है। लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 61 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। इस दौरान 1733 लोगों की मौत हुई है।

2 min read
Google source verification
Corona in India

Corona in India

Corona in India: देश में महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब खत्म होने की ओर है। बीते कुछ दिनों से कोविड़ के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 61 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। इस दौरान मृतकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। एक दिन में 1733 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मंगलवार को 1192 मरीजों की मौत हुई थी।

कोरोना से 1733 लोगों की मौत
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 16 लाख 21 हजार 603 दर्ज किए गए है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 1733 लोगों की मौत हुई है। लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को 1192 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया था। इसके बाद अब तक देश में कोविड 19 से मरने वालों की कुल संख्‍या 4 लाख 97 हजार 975 हो गई है।

संक्रमण दर 9.26 फीसदी
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे की अवधि में 2 लाख 81 लाख 109 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, डेली पाजिटिविटी रेट भी घटकर 9.26% पहुंच गया है। अब तक कोरोना से 3 करोड़ 95 लाख 11 हजार 307 लोग ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें - वैक्सीनेशन में सरकारी फरमान भी हो गया फेल


57.42 लाख वैक्‍सीन डोज दी गई
पिछले एक दिन में 57 लाख 42 हजार 659 वैक्‍सीन डोज दी गई। अब तक 1 अरब 67 करोड़ 29 लाख 42 हजार 707 वैक्‍सीन डोज दी जा चुकी हैं। अब तक कुल 73.24 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 17 लाख 42 हजार 793 परीक्षण किए गए।

यह भी पढ़ें - 100 से ज्यादा बच्चे संक्रमित, स्कूल खुलते ही सामने आया खतरा, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट



इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस
देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो केरल का नाम सबसे पहले आता है। केरल में सबसे ज्यादा 51,887 केस दर्ज किए गए। वहीं, तमिलनाडु में 16,096, महाराष्ट्र में 14,372 मामले, कर्नाटक में 14,366 और गुजरात में 8,338 केस सामने आए है। इन 5 राज्यों में कुल देश में मिले केसों के 65.1% मामले रिकॉर्ड किए गए है।