
Corona Spike in Delhi: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है. जब से इस वैरिएंट का पता चला है तब से कोरोना के मामलों में भी उछाल देखा जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में तो कोरोना ने दहशत फैला रखी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 923 मामले सामने आए हैं. यह बीते 30 मई के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं. दिल्ली में इससे पहले 30 मई को कोरोना के 946 मामले सामने आए थे औऱ 78 लोगों की जा3न इस वायरस ने ले ली थी.
पिछले सात दिनों में आए चौंकाने वाले आंकड़े
राजधानी दिल्ली में पिछले सात दिनों में कोरोना की रफ्तार काफी तेज रही है और यहां हर दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में मंगलवार को 496, सोमवार को 331, रविवार को 290, शनिवार को 249, शुक्रवार को 180, गुरुवार को 118 और बुधवार को 125 मामले आए थे. वहीं कोरोना वायरस का सबसे संक्राकमक रूप माने जाने वाला ओमिक्रॉन वायरस के अबतक 238 मामले भी सामने आ चुके हैं. यह पूरे देश में ओमिक्रॉन के मामलों से सबसे अधिक हैं.
दिल्ली में लग सकता है लॉकडॉउन
दिल्ली सरकार और डीडीएमए ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राजधानी में येलो अलर्ट जारी कर दिया था. येलो अलर्ट के तहत कई तरह के प्रतिबंध लोगों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाए गए हैं. लेकिन अगर दिल्ली में जिस तेजी से कोरोना वायस के नए मामले सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का भी फैसला लिया जा सकता है. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पिछले सात दिनों से काफी तेज रही है. ऐसे में दिल्ली वासियों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है. सरकार करोना से बचाव के लिए और सख्ती करते हुए लॉकडाउन का ऐलान कभी भी कर सकती है. कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के कारण मामले बढ़े हैं. पूर्व की लहर के दौरान भी, उड़ानें आने के साथ मामले बढ़े थे.’’
मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ‘येलो अलर्ट’ घोषित किया था, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज, सिनेमा और जिम बंद रहेंगे. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो अपनी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ संचालित होगी, जबकि ऑटो रिक्शा और कैब में दो यात्री तक बैठ सकते हैं
Published on:
30 Dec 2021 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
