6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Updates : कोरोनावायरस का कहर, देश में बीते 24 घंटे में 12,591 नए COVID-19 केस दर्ज, 29 की मौत

Coronavirus Updates केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार 20 अप्रैल को कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट अपडेट की। नए आंकड़ों में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए केस दर्ज किए गए है। देश में कुल एक्टिव संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है। इस नए केसों की वजह से जनता सहम गई है।

2 min read
Google source verification
corona_virus.jpg

Coronavirus Updates : कोरोना वायरस का कहर, देश में बीते 24 घंटे में 12,591 नए COVID-19 केस दर्ज, 29 की हुई मौत

कोरोनावायरस संक्रमण देश में कहर बरपा रहा है। कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यानि बेकाबू हो रहा है। जनता सहम गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार 20 अप्रैल को कोरोना जांच रिपोर्ट का आंकड़ा जारी किया। जिसके अनुसार, बीते 24 घंटें में 12,591 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है। यह 19 अप्रैल के कोरोना आंकड़ों से 2049 अधिक हैं। इसके साथ ही 10,827 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर वापस चले गए। इस प्रकार आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोनावायरस की कुल एक्टिव संख्या 65,286 हो गए हैं। 19 अप्रैल को कोरोनावायरस संक्रमण के 10,542 केस और 38 की मौत दर्ज किए गए है। इसके बाद बुधवार को कुल एक्टिव केसों की संख्या 63,562 हो गई थी। और देश में संक्रमण से ग्रसित लोगों की मौत की कुल संख्या 5 लाख 31 हजार 190 पहुंच गई। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अलर्ट करने के बावजूद जनता का एक बड़ा तबका कोरोनावायरस गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है। मास्क लगाने में कोताही बरत रही है।

अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सक्रिय केसलोड वर्तमान में 65,286 है। रिकवरी रेट 98.67 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कुल 10,827 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,61,476 हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.46 प्रतिशत है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने बुधवार को तैयारियों के स्तर और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की निगरानी के लिए एक समीक्षा बैठक की।

देश में केरल नम्बर वन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को केरल में बुधवार को 2041 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दिल्ली में 1537, हरियाणा में 965, महाराष्ट्र में 949, यूपी में 818, राजस्थान में 547, छत्तीसगढ़ 531, तमिलनाडु 527, कर्नाटक 379, ओडिशा 377, हिमाचल प्रदेश 371, गुजरात 304, पंजाब 225 और उत्तराखंड में 139 नए संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें - Coronavirus Updates : कोविड - 19 की रफ्तार से दहशत बढ़ी, 10,542 नए केस दर्ज, एक्टिव केस 63 हजार के पार

यूपी में 910 कोविड-19 मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में 10 महीनों में 910 ताजा कोविड मामलों के साथ एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई। अकेले लखनऊ में 245 मामले सामने आए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को राज्य ने तीन कोविड मरीजों की गाजियाबाद, मेरठ और मैनपुरी में मौत हुई। लखनऊ के बाद, गौतमबुद्ध नगर (142), गाजियाबाद (117) और मेरठ (28) में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में 613 मरीज ठीक हुए। 24 घंटे की अवधि में, राज्य ने कोविड के लिए 58,758 नमूनों का परीक्षण किया। उत्तर प्रदेश में अब तक 21,36,380 कोविड मामले आए हैं और 23,663 मौतें हुई हैं।

अप्रैल में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या

13 अप्रैल - 11,109
14 अप्रैल - 10,753
15 अप्रैल - 10,093
16 अप्रैल - 9,111
17 अप्रैल - 7,633
18 अप्रैल - 10,542

यह भी पढ़ें - Coronavirus Updates : कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 7,633 नए कोविड-19 केस मिले, 11 की हुई मौत, जानें एक्टिव - रिकवरी रेट