5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Returns: पिछले 24 घंटे में आए 335 नए केस, 5 की मौत, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, एक्टिव केस 1700 पार

कोरोना का दौर देश में एक बार फिर लौट रहा है। पिछले 24 घंटों में बढ़ते केसों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच दो राज्यों में केसों में रफ़्तार देख मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

2 min read
Google source verification
corona_alert.jpg

corona alert

भारत से लेकर सिंगापुर तक एक बार फिर कोरोना ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 335 नए केसों सरकार की चिंता बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश और केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गयी। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट जेएन-1 की केरल में दस्तक के साथ ही देश के सभी राज्यों ने अपने यहां स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा बढ़ा दी है। कोरोना का अब तक का सबसे घातक वेरिएंट केरल में डिटेक्ट हुआ है। इससे तुरंत सबक लेते हुए कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। राज्य के हेल्थ मिनिस्टर दिनेश राव ने सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए मास्क पहनने की सलाह जारी की है।


मॉक ड्रिल करने का आदेश जारी

कर्नाटक के पड़ोसी राज्य केरल में कई लोगों के नए और घातक जेएन.1 वैरिएंट से संक्रमित होने के बाद यहां कोविड-19 महामारी की आशंका फिर से उभर आई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का आदेश दिया है।

हेल्थ बुलेटिन में क्या कहा गया

सोमवार को अपने हेल्थ बुलेटिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को देश में कोरोना के 335 नए केस सामने आए। साथ ही इस वायरस के कारण यूपी में एक और केरल में चार लोगों की मौत हुई। ताजा डेटा के मुताबिक कोरोना के एक्टिव केस देश में 1700 से ज्यादा हो गए हैं। यह आंकड़ा कहीं न कहीं चिंताजनक है।

तीन लाख मेडिकल किट का आर्डर दिया गया

सरकार ने केरल से कर्नाटक के सीमावर्ती जिलों में लोगों की आवाजाही की निगरानी पर भी चिंता जताई गई है। एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने तीन लाख मेडिकल किट का ऑर्डर दिया है और राज्य में, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों और राज्य की राजधानी बेंगलुरु में रैपिड एंटीजन परीक्षणों (आरएटी) की संख्या में वृद्धि की है। मॉक ड्रिल का आयोजन महामारी की स्थिति में बिस्तरों, कर्मचारियों, डॉक्टरों, ऑक्सीजन संयंत्रों के समुचित कार्य के साथ-साथ जरूरी दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

जिला आयुक्तों ने बैठक की

इस बीच, मैसूरु, चामराजनगर और केरल की सीमा से लगे दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों के जिला आयुक्तों ने उभरती स्थिति से निपटने के लिए बैठकें की हैं। दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरु शहर में हर दिन हजारों छात्र, व्यापारी और अन्‍य लोग आते हैं। कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में राजमार्गों के अलावा 20 से अधिक प्रवेश बिंदु हैं, और लक्षण वाले व्यक्तियों की निगरानी की अनुपस्थिति के बारे में चिंता जताई गई है।