11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का फिर बढ़ा खतरा! 24 घंटे में सामने 2528 केस, मौत के आंकड़ों में दिखा उछाल

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। तीसरी लहर जरूर कमजोर पड़ गई है, लेकिन चिंता अब भी बनी हुई है। दरअसल बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले तो नहीं बढ़े लेकिन मरने वालों के आंकड़े में खासा इजाफा हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Mar 18, 2022

Coronavirus In India 2,528 Fresh Cases with 149 Death in Last 24 Hours

Coronavirus In India 2,528 Fresh Cases with 149 Death in Last 24 Hours

देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) महामारी से जंग जारी है। भारत में भले ही कोविड-19 की तीसरी लहर कमजोर पड़ गई हो, लेकिन अब भी इसका खतरा टला नहीं है। खास तौर पर एशिया के कई देशों में मामलों में तेजी से इजाफे के बाद भारत भी अलर्ट पर है। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ, लेकिन मौत का आंकड़ा जरूर डरा रहा है। होली के जश्न के बीच एक बार फिर से कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,528 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 149 लोगों ने कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाई है।


मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना वायरस के नए मामले भले ही कम हों, लेकिन एक बार फिर मौत के आंकड़े बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 149 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई है। जो बीते दिन की तुलना में 89 ज्यादा है। यानी मौत के आंकड़े में दोगुना से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें - कोरोना की नई लहर के पीछे Omicron का सब वैरिएंट जिम्मेदार! जानिए भारत को कितना खतरा

इस बीच राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 29 हजार, 181 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ ( 4,24,58,543) हो गई है।


अब तक इतने लोगों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 5 लाख 16 हजार 281 लोगों ने कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवाई है।

संक्रमण दर में भी राहत

वहीं रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 0.40 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।


बड़े शहरों से राहत

देश के दो बड़े शहर जहां आमतौर पर कोरोना के मामले चिंता बढ़ाते थे, वहां से राहत भरी खबर है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए केस सामने आए हैं। वहीं 157 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। जबकि कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 610 पहुंच गई है।

इसी तरह आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 73 नए मामले सामने आए हैं। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि कोई मौत नहीं हुई।

बता दें कि एशिया और यूरोप के देशों में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ा है। इसकी सबसे बड़ी वजह ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BA.2 को बताया जा रहा है। इस वैरिएंट को डब्ल्यूएचो ने ओमिक्रॉन का सबसे घातक वैरिएंट भी बताया है। क्योंकि इसकी आर-वैल्यू 12 आंकी गई है। इसका मतलब है कि इस संक्रमण का एक व्यक्ति 12 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है।

यह भी पढ़ें - कोरोना को लेकर WHO का बड़ा अलर्ट, बताया किन देशों में फिर बढ़ेगा खतरा