देशभर में कोरोना वायरस की बेकाबू रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ आज अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक के जरिए पीएम मोदी राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों के मौजूदा हालातों की समीक्षा करेंगे। बता दें कि देशभर के कुल कोरोना मामलों 58 फीसरी सिर्फ पांच राज्यों से सामने आ रहा है।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (
Coronavirus in india ) लगातार अपने पैर पसार रहा है। कई राज्यों में कोरोना के ताजा आंकड़े डराने वाले हैं। यही वजह है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक कोरोना को काबू करने के लिए कई कड़े कदम उठा रही है। हालांकि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों ने मामलू राहत दी है, लेकिन इसकी बढ़ती रफ्तार अब भी केंद्र सरकार के लिए चिंता का बड़ा कारण बनी हुई है। यही वजह है कि बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (
PM Narendra Modi ) मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में राज्यों के कोरोना हालातों को लेकर समीक्षा होगी। माना जा रहा है मीटिंग के बाद केंद्र की मोदी सरकार अहम फैसले ले सकती है।