
Coronavirus Out Break In Delhi School Teacher And Student Tested Covid Positive
देश में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में गिरावट के बाद अब एक बार फिर डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि कोरोना की चौथी लहर की आहट के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्कूलों में कोरोना का कहर देखने को मिला है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और आस-पास के स्कूलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। स्टूडेंट्स के साथ-साथ टीचर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसके बाद स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है।
दिल्ली में गुरुवार को एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना वायरस की चपेट में टीचर और स्टूडेंट आ गए, जिसके बाद अन्य छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया। बता दें कि एक दिन पहले ही नोएडा और गाजिया के स्कूलों में भी बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद स्कूलों की ऑफ लाइन पढ़ाई बंद करने के निर्देश दिए गए थे।
यह भी पढ़ें - कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, दिल्ली में 26 तो हरियाणा में 50 फीसदी बढ़े केस
मामले पर पूरी नजर रख रही सरकार
आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने कहा है कि मामले पर पूरी सावधानी से नजर रखी जा रही है। सभी स्कूलों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें सावधानी बरतने को भी कहा गया है।
अभिभावक हो रहे परेशान
बता दें कि बीते पिछले 24 घंटे में नोएडा में 15 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद पैरेंट्स की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। नोएडा प्रशासन की ओर से कुल 68 सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। जो बच्चे नोएडा में पॉजिटिव मिले हैं, उनकी उम्र 18 वर्ष से कम है। इस दौरान पूरे नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44 नए मामले सामने आए हैं।
एनसीआर में दस्तक दे चुका कोरोना
दिल्ली से पहले NCR के स्कूलों में कोरोना दस्तक दे चुका है। गाजियाबाद और स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई स्कूल बंद किए जा चुके हैं। कुल 23 स्टूडेंट्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद नोएडा के 3 स्कूलों को ऑनलाइन मोड पर लाया गया है।
41 फीसदी मामले सिर्फ दिल्ली-गुरुग्राम से
दिल्ली और गुरुग्राम में नए मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इन दोनों जगहों पर देशभर के कुल मरीजों के 41 फीसदी संक्रमित मिले हैं। वहीं अकेले नोएडा में भी चार दिन में 30 से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं गौतमबुद्ध नगर के CMO डॉ सुनील शर्मा ने जारी एडवाइजरी में स्कूलों को अपने छात्रों में कोई भी संदिग्ध कोरोना मामला मिलने पर तुरंत सूचना देने का कहा है।
इन लक्षणों पर नजर रखने के निर्देश
स्कूलों को निर्देश है कि किसी भी छात्र में खांसी, बुखार, उल्टी, दस्त जैसी शिकायत होने पर फौरन हेल्पलाइन नंबर 1800492211 पर फोन कर सीएमओ कार्यालय को सूचित किया जाए। इसके अलावा स्कूल cmogbnr@gmail.com पर भी जानकारी साझा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 29 जिलों ने बढ़ाई चिंता, जानिए ताजा आंकड़ा
Published on:
14 Apr 2022 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
