
Coronavirus Updates April 27
Coronavirus Updates in 27 April देश में कोरोनावायरस का ग्राफ प्रतिदिन बदल रहा है। कोरोनावायरस केस में कभी बढ़ोतरी तो कभी कमी देखी जा रही है। बुधवार को 9,629 कोरोनावायरस केस मिले थे। आज मामूली से कमी दर्ज की गई। गुरुवार 27 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी कोविड—19 की जांच रिपोर्ट में देश में बीते 24 घंटे में COVID—19 के 9,355 नए मामले दर्ज किए गए। अभी तक देश में कुल कोरोनावायरस के 57,410 एक्टिव मामले पाए गए हैं। वैसे अगर पिछले दिनों का कोरोनावायरस ग्राफ देखेंगे तो सही स्थिति का आंकलन कर सकेंगे। 26 अप्रैल को कोरानावायरस के 9,629 नए केस और 29 मौते दर्ज की गई थी। उसके पहले 25 अप्रैल को 6,660, 24 अप्रैल को 7,178, 23 अप्रैल को 10,112 22 अप्रैल को 12,193, 21 अप्रैल को 11,692 केस, 20 अप्रैल को 12,591 केस और 19 अप्रैल 10,542 कोविड-19 केस पाए गए।
बीते 24 घंटों में कोविड-19 से 26 मौतें हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार 27 अप्रैल को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 9,355 नए मामले दर्ज किए। 26 नई मौतों के बाद देश में अब तक कोविड—19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है।
देश में कुल एक्टिव संख्या 57,410
27 अप्रैल के जारी आंकड़ों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57,410 हो गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.36 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कोरोनावायरस अब तक 4,43,35,977 मरीज हुए ठीक
कोरोनावायरस से ठीक होने वाले संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,43,35,977 पहुंच गया है। अब तक कुल 220,66,54,444 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में 4,358 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 4.49 करोड़ पहुंच गई है।
यूपी में कोरोनावायरस एक्टिव केसों की संख्या घटकर 3,874 हुई
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 627 नए मामले सामने आए। बुलंदशहर में एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में परीक्षण सकारात्मकता दर 1.63 प्रतिशत है। 48 घंटों में राज्य में 87 हजार कोविड नमूनों की जांच की गई। लखनऊ में 120 नए कोविड मामले सामने आए और उपचाराधीन सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 717 हो गई। अब तक 23,675 मौतों के साथ, कोविड रोगियों में मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है। अब तक 21,13,512 कोविड रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ठीक होने की दर 98.7 प्रतिशत है। 24 घंटे में 934 मरीज ठीक हो गए। इससे राज्य में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या मंगलवार को 4,257 से घटकर बुधवार को 3,874 हो गई।
Updated on:
27 Apr 2023 12:10 pm
Published on:
27 Apr 2023 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
