6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Updates : कोविड – 19 की रफ्तार से दहशत बढ़ी, 10,542 नए केस दर्ज, एक्टिव केस 63 हजार के पार

Coronavirus Updates कोरोनावायरस के नए केसों से जनता में दहशत बढ़ गई है। 19 अप्रैल को बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 10,542 नए केस दर्ज किए गए है। मौजूदा वक्त पूरे देश में कोरोनावायरस के कुल एक्टिव केसों की संख्या 63,562 दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification
coronavirus.jpg

Coronavirus Updates 19 April

देश में कोरोनावायरस केसों में चार दिन तक कमी थी। पर बुधवार 19 अप्रैल को अचानक कोरोनावायरस संक्रमण के केसों में उछाल आया। और जिस वजह से जहां सरकार अलर्ट हो गई वहीं जनता सहम गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बुधवार 19 अप्रैल को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट जारी करने के बाद नए आंकड़ों ने सबको चौंका दिया। बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 10,542 नए केस दर्ज किए गए है। इस नए आंकड़ें के बाद देश में कुल कोरोनावायरस एक्टिव संख्या बढ़कर 63,562 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, #COVID19 संक्रमण से 38 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 11 मौतें केरल में हुईं। देश में अब तक कोरोनावायरस की कुल 4,48,45,401 हो चुकी है। साथ ही इस खतरनाक बीमारी से मरने वालों संख्या 5 लाख 31 हजार 190 पहुंच गई।

देश के सबसे संक्रमित राज्यों में केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र शामिल

आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमित राज्यों में केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र देश के सबसे संक्रमित राज्यों मे शामिल हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2041 मामले सामने आए, तो दिल्ली में 1537 और महाराष्ट्र में 949 नए केस मिले हैं। कर्नाटक में 379, तमिलनाडु में 527, यूपी में 818 कोरोना के केस सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें - Coronavirus Updates : कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 7,633 नए कोविड-19 केस मिले, 11 की हुई मौत, जानें एक्टिव - रिकवरी रेट

बीते 24 घंटे में 38 लोगों की COVID-19 से हुई मौत

देश में कोरोना के मामलों में लगातार चार दिन कमी आने के बाद आज एक बार फिर केस बढ़ गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10 हजार 542 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 38 लोगों की मौत हो गई। यह इस साल सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है। वहीं एक्टिव केस के आंकड़े बढ़कर 63 हजार 562 हो गए हैं। सोमवार को एक्टिव केस 61 हजार 233 थे।

13 अप्रैल को सबसे अधिक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले

इस साल सबसे ज्यादा 11 हजार 109 केस 13 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। 14 अप्रैल को 10 हजार 753, 15 अप्रैल को 10 हजार 93, 16 अप्रैल को 9 हजार 111 और 17 अप्रैल को 7 हजार 633 केस मिले थे।

अब तक कोविड टीके की दी गईं 220.66 करोड़ खुराकें

देश में फिलहाल दैनिक संक्रमण दर 4.47 फीसदी दर्ज किया गया है। मरीजों के ठीक होने की दर 98.67 फीसदी है। कोरोना से सही होने वालों की संख्या 4,42,50,649 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें - Coronavirus Updates : बीते 24 घंटे में 9,111 नए कोरोनावायरस केस दर्ज, 27 की मौत, 60,313 हुए एक्टिव केस

18 अप्रैल को 61,233 थी कोरोनावायरस की कुल एक्टिव संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 18 अप्रैल को कोरोनावायरस संक्रमण के 7,633 केस और 11 लोगों की मौत का मामला दर्ज किया गया था। जिस वजह से मंगलवार को कुल एक्टिव संख्या 61,233 थी। देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई थी।

यह भी पढ़ें - Coronavirus Updates : लौट रहा है Covid-19, बीते 24 घंटे में 5676 नए कोरोनावायरस केस दर्ज, मॉक-ड्रिल आज भी जारी